यू यूटोपिया को 'धरती का सबसे पावरपुल फोन' का तमगा दिया गया। यह किसी भी कंपनी के लिए बहुत बड़ा दावा है, खासकर जब उसने हाई-एंड डिवाइस सेगमेंट में इस हैंडसेट से एंट्री ही की हो। यू टेलीवेंचर्स के सीईओ राहुल शर्मा काफी आश्वस्त हैं, तभी तो कंपनी ने हैंडसेट के रिलीज से पहले टीज़र में ऐप्पल और सैमसंग जैसे ब्रांड पर निशाना साधने का मौका नहीं छोड़ा।
बयानबाजी से दूर इतना तो साफ है कि यू की नज़र चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां वनप्लस, शाओमी, जियोनीऔर ओप्पो पर है जो लंबे वक्त से भारतीय मार्केट में किफायती दाम में "फ्लैगशिप हैंडसेट" पेश करते आ रहे हैं। यू यूटोपिया के जरिए कंपनी के द्वारा पर्फेक्ट स्मार्टफोन पेश करने की कोशिश है, इसके साथ यह भी ख्याल रखा गया है कि यह यूज़र के पॉकेट की पहुंच में हो।
यू टेलीवेंचर्स की कोशिश तो सही दिशा में है। क्या कंपनी इससे कुछ हासिल करने में सफल रही है? क्या यूटोपिया की परफॉर्मेंस कंपनी के दावों को सही ठहराती है? आइए जानते हैं।
लुक और डिजाइनएल्यूमीनियम और मैगनीशियम चेसिस, इस हैंडसेट की अहम खासियतों में से एक हैं। यह प्रीमियम होने का एहसास देता है। फोन स्लिम तो है, लेकिन इतना भी हल्का नहीं कि हाथों में खिलौना पकड़े होने का एहसास दे। सेटिन टेक्सचर के कारण हाथों में फोन फिसलता है। हमारी चाहत है कि यू ने हैंडसेट के साथ बंपर केस दिया होता।
प्राइमरी सिम ट्रे और सेकेंडरी हाइब्रिड ट्रे बायीं तरफ एक ही फ्लैप में मौजूद हैं। दायीं तरफ वॉल्यूम और पावर बटन हैं, जो मजबूत हैं और आसानी से एक्सेस किए जा सकते हैं। हेडफोन सॉकेट और माइक्रो-यूएसबी 2.0 पोर्ट क्रमशः ऊपर व निचले हिस्से में मौजूद हैं।
रियर हिस्से में एक सर्कुलर डायल है जिसमें 21 मेगापिक्सल कैमरा और डुअल-टोन एलईडी फ्लैश यूनिट मौजूद है। रियर कैमरे के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर हैं और सबसे निचले हिस्से में स्पीकर ग्रिल। उम्मीद के मुताबिक, कैमरे का ग्लास कवर स्क्रैच फ्री नहीं है और दो दिन इस्तेमाल के बाद ही हमने इस पर निशान दिखे। हैंडसेट का कवर खरीदने के लिए यह एक और अहम वजह है।
फ्रंट में 5.2 इंच का क्वाड एचडी आईपीएस डिस्प्ले है जिसके ऊपर कॉर्निंग के कॉनकोर ग्लास का प्रोटेक्शन मौजूद है। कलर रिप्रोडक्शन और व्यइंग एंगल्स अच्छे हैं। सूरज की रोशनी में भी हैंडसेट पर पढ़ पाने में दिक्कत नहीं आती। हालांकि, इसके लिए आपको कुछ सॉफ्टवेयर ट्रिक को अपनाना होगा। टच रिस्पॉन्स कई बार आपको परेशान कर सकते हैं, हमें रिव्यू के दौरान कई बार ये दिक्कत हुई। ऐसी यह दिक्कत बार-बार नहीं होती, लेकिन बीच-बीच में आप परेशान होंगे। नोटिफिकेशन एलईडी निचले हिस्से में है।
यू यूटोपिया के साथ आपको ट्रांसफर केबल, क्वालकॉम क्विक चार्ज़ 2.0 को सपोर्ट करने वाला चार्ज़र, लिटिल बर्ड इन-ईयर हेडसेट और निर्देश पुस्तिका मिलेंगे। एक्सेसरी की क्वालिटी अच्छी है और लंबे समय तक चलने का एहसास देते हैं। कुल मिलाकर, यू यूटोपिया अच्छा दिखने वाला फोन है जिसको इस तरह से बनाया गया है कि यूज़र को एक हाथ में रखकर इसे इस्तेमाल करने में दिक्कत ना हो। कैमरा बंप के लिए स्क्रैच प्रोटेक्शन दिया गया होता तो ज्यादा अच्छा था।
स्पेसिफिकेशन और सॉफ्टवेयरस्पेसिफिकेशन के मामले में यू टेलीवेंचर्स ने सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश की है। आपको बेहतरीन स्नैपड्रैगन 810 चिपसेट, 4 जीबी का रैम और 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज मिलेंगे। स्टोरेज को 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। अन्य फ़ीचर में डुअल-बैंड वाई-फाई बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, यूएसबी ओटीजी और एफएम रेडियो शामिल हैं।एनएफसी मौजूद नहीं है और वायरलेस चार्ज़िंग भी नहीं दिया गया है। अन्य स्टेंडर्ड सेंसर के अलावा यूटोपिया में बैरोमीटर सेंसर भी है। हैंडसेट में 3000 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्ज़िंग को सपोर्ट करती है।
यू यूटोपिया सायनोजेन ओएस 12.1 पर चलेगा जो गूगल के एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.1.1 पर आधारित है। इसे जल्द मार्शमैलो पर बेस्ड अपडेट भी मिलेगा। डिफॉल्ट के बाद पहले बूट में कई बार पेज फ्रीज़ कर जाता है। इसलिए हम आपको किसी और पेज पर स्विच करने का सुझाव देंगे। सायनोजेन द्वारा दिया गया यू थीम काफी बेहतर है, यह वाई-फाई और सेल्युलर स्टेटस को सही तरह से दर्शाता है।
यू यूटोपिया में कंपनी ने अपने नए सॉफ्टवेयर सर्विस अराउंड यू को पेश किया है इसकी मदद से आप एक ही प्लेटफॉर्म पर कई काम कर पाएंगे, जैसे कैब बुक करना और होटल बुक करना।
इसके अलावा यूयूनीवर्स ऐप भी दिया है। यह यूटोपिया के लिए ओपरा टर्बो का कस्टमाइजेशन है। ऑडियो में सायनोजेन ने बेहतरीन काम किया है। ऑडियोएफएक्स ऐप आपको स्पीकर और हेडसेट के लिए अलग-अलग प्रोफाइल चुनने का विकल्प देता है। इसके अलावा आपको डीटीएस साउंड फ़ीचर भी मिलता है। स्टॉक म्यूज़िक प्लेयर को गाना म्यूज़िक स्ट्रीमिंग ऐप से साथ इंटिग्रेट किया गया है। और नतीजें बेहतरीन हैं।
परफॉर्मेंसडिफॉल्ट थीम को हटा लेने के बाद यू यूटोपिया उम्मीद के मुताबिक परफॉर्मेंस देता है। ऐप की परफॉर्मेंस अच्छी है और मल्टीटास्किंग भी आसानी से होता है। औसतन आपके पास हमेशा ही 2 जीबी रैम ऐप के लिए बचे रहेंगे। स्नैपड्रैगन 810 चिपसेट छोटे-मोटे टास्क परफॉर्म करने के बाद ही गर्म हो जाता है। हैंडसेट रियर कैमरे के आसपास बहुत ज्यादा गर्म हो जाता है, खासकर गेम खेलते और वीडियो शूट करते वक्त। अफसोस की बात यह है कि इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है, जब कमी ही चिपसेट में है। कॉल क्वालिटी अच्छी है और 4जी कनेक्टिविटी दोनों सिम स्लॉट पर मौजूद हैं।
आप पांच फिंगरप्रिंट स्टोर कर सकते हैं और उनका इस्तेमाल फोन को अनलॉक करने के लिए कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल कैमरा ऐप में सेल्फी लेने के लिए भी किया जा सकता है। सेंसर बहुत ही सटीक नहीं है, कई बार ये आपके फिंगरप्रिंट को गलत बताएगा। कई बार यह फिंगरप्रिंट को रजिस्टर भी नहीं करेगा। ऐसा प्रतीत होता है कि यह अपने दिमाग से काम कर रहा है। हैंडसेट ने बेंचमार्क टेस्ट में अच्छे नतीजे दिए।
हाउस ऑफ मार्ली का लिटिल बर्ड हेडसेट यूटोपिया के साथ आने वाला एक और बेहतरीन एक्सेसरी है। हमें वीडियो प्लेयर ऐप बहुत पसंद नहीं आया। रियर स्पीकर बहुत ही पावरफुल नहीं है और आउटडोर में इस्तेमाल करने पर कमज़ोर पड़ जाता है।
21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा डिटेल के साथ क्लोज़ अप और लैंडस्केप शॉट लेने में सक्षम है, हालांकि उपयुक्त रोशनी भी होनी चाहिए। आप ऊपर या नीचे स्वाइप करके अलग-अलग शूटिंग मोड चुन सकते हैं। आप फ्लैश, फ्रंट कैमरा, व्हाइट बैलेंस और शूटिंग मोड को आसानी से एक्सेस कर पाएंगे।
कैमरा तेजी से फोकस नहीं करता है और कम रोशनी में ज्यादा धीमा पड़ जाता है। एचडीआर मोड अच्छे से काम नहीं किया। इस मोड में फोटो धुंधले और अप्राकृतिक से आए।
ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन स्मूथ वीडियो लेने में मदद करेगा। चौंकाने वाली बात यह है कि इसका 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा अच्छा काम करता है। इस कैमरे से ली गई तस्वीरें डिटेल के साथ आती हैं।
3000 एमएएच की बैटरी हमारे वीडियो लूप टेस्ट में 8 घंटे 57 मिनट तक चली। इसे बुरा तो नहीं कहा जाएगा, पर ये और बेहतर हो सकते थे। आम इस्तेमाल में फोन की बैटरी औसतन 18-20 तक चलेगी। अच्छी बात यह है कि ये क्विक चार्ज़ 2.0 को सपोर्ट करते हैं।
हमारा फैसलायू यूटोपिया को यू टेलीवेंचर्स की एक अच्छी प्रीमियम कोशिश कहना गलत नहीं होगा। लेकिन यह उतना भी पावरफुल नहीं है जैसा कि कंपनी ने दावा किया है। सिर्फ टॉप एंड स्पेसिफिकेशन को तय बजट के डिवाइस में फिट कर देने से बेहतरीन प्रोडक्ट नहीं बन जाता। यू यूटोपिया में कई खासियतें भी हैं। बेहतरीन 2के डिस्प्ले, शानदार बिल्ड, आकर्षक फिनिश, क्विक चार्ज़िंग, ग्रेट मल्टीमीडिया एंड सर्विस और अच्छी क्वालिटी वाले एक्सेसरी, ये सब आपको यूटोपिया के साथ मिलेगा।
हालांकि, अभी भी कई विभाग में सुधार की गुंजाइश है। उम्मीद है कि ये कमियां अगले वर्ज़न में दूर हो जाएंगी। इस हैंडसेट में मौजूद फिंगरप्रिंट सेंसर कभी काम करता है तो कभी नहीं। बैटरी लाइफ बेहतर हो सकती थी। कैमरे की परफॉर्मेंस उम्मीद के मुताबिक नहीं है और 810 चिपसेट के कारण हैंडसेट का गर्म हो जाना कोई नई बात नहीं है। हम अगले वर्ज़न में एनएफसी और वायरलेस चार्ज़िंग फ़ीचर चाहेंगे।
25,000 रुपये में वनप्लस 2 ज्यादा बेहतर विकल्प है। अगर आप ज्यादा रिज़ॉल्यूशन वाला डिवाइस चाहते हैं तो एलजी जी3 अभी भी इस कीमत में एक बेहतरीन विकल्प है।