शाओमी और उसकी जैसी अन्य चीनी मोबाइल कंपनियों को चुनौती देने के मकसद से लॉन्च किया गया माइक्रोमैक्स का यू टेलीवेंचर्स ब्रांड अब तक मार्केट में अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब रहा है। मात्र एक साल के अंदर चौथा लॉन्च। कंपनी का मकसद साफ है, वह 10,000 रुपये से कम रेंज की मार्केट पर पूरी तरह से कब्जा करना चाहती है। यू अब भी फ्लैश सेल फॉर्मेट पर बरकरार है। उम्मीद है कि शुरुआती सेल में नए
यू यूनीक स्मार्टफोन के ज्यादा यूनिट नहीं उपलब्ध होंगे।
इस डिवाइस को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने की भी उम्मीद की जा सकती है। फोन में एचडी स्क्रीन, 4जी एलटीई सपोर्ट, तेज चलने वाला प्रोसेसर और हाई-क्वालिटी कैमरा है। और ये सब कुछ 5,000 रुपये से भी कम में। अगर कंपनी मांग और आपूर्ति के बीच सामंजस्य बनाने में कामयाब रहती है तो संभव है कि यह मार्केट में शाओमी के साथ अन्य चीनी ब्रांड के स्मार्टफोन को पूरी तरह से पछाड़ दे। इसका असर सैमसंग और अन्य हाई-एंड डिवाइस बनाने वाली कंपनियों पर भी पड़ेगा। यह बेहद ही रोचक होगा।
लुक और डिज़ाइनआज के स्तर से यू यूनीक बेहद ही कॉम्पेक्ट फोन है और इसकी वजह है 4.7 इंच का स्क्रीन। फोन का डाइमेंशन 134.5 x 67.5 x 8.3 मिलीमीटर है और वज़न 128 ग्राम, हालांकि यह और छोटा होने का एहसास देता है। कुल मिलाकर लुक बहुद हद तक प्रीमियम है, लेकिन जैसे ही आप इसे हाथों में लेते हैं तो भ्रम टूटता नज़र आता है। आपको एहसास होगा कि रियर हिस्सा प्लास्टिक का बना हुआ है जिसपर रबर जैसी कोटिंग है। यह आमतौर पर लंबे इस्तेमाल के बाद अलग-अलग जगह से उखड़ने लगता है या फिर थोड़ा चिपकाऊ हो जाता है।
यू ब्रांड का लोगो स्क्रीन के ऊपर बना हुआ है। एक तरफ फ्रंट कैमरा है और ईयरपीस ग्रिल के बगल में एलईडी सेंसर है। माइक्रो-यूएसबी पोर्ट निचले हिस्से में है और 3.5 मिलीमीटर का हैडसेट सॉकेट टॉप पर। पावर बटन को वॉल्यूम बटन के बीच में जगह दी गई है, यह हमें पसंद नहीं आया। जब तक हमारे पास यह फोन रहा, हम इस सेटअप के आदी नहीं हो पाए और बार-बार गलत बटन दबाते रहे।
रियर हिस्से में एलईडी फ्लैश के साथ कैमरा दिया गया है। इसका डिजाइन बहुत हद तक यू यूफोरिया के कैमरा सेटअप जैसा ही है। डिवाइस में यू ब्रांड का एक और लोगो रियर पैनल के निचले हिस्से में है।
माइक्रो-सिम स्लॉट कैमरा लैंस के दोनों तरफ बना हुआ है और एक माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी है। यू यूनीक एक चार्जर और एक यूएसबी केबल के साथ आता है। किसी कारण से कंपनी ने चार्ज़र में ब्राइट ब्लू कलर का एलईडी दिया है। इसकी रोशनी अंधेरे में परेशान करने वाली है।
स्पेसिफिकेशन और सॉफ्टवेयरयू, कंपनी का पहला प्रोडक्ट नहीं है जिसमें पावरफुल हार्डवेयर को बजट फोन में पेश करने की कोशिश की गई हो, लेकिन कंपनी धीरे-धीरे इस मामले में और बेहतर होती जा रही है। स्मार्टफोन 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर और 1 जीबी के रैम के साथ आता है, लेकिन कंपनी मार्केटिंग में फोन के एचडी 720x1280 पिक्सल डिस्प्ले और एलटीई सपोर्ट पर जोर दे रही है। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है और बैटरी 2000 एमएएच की। रियर कैमरे में 8 मेगापिक्सल का सेंसर है और फ्रंट कैमरे में 2 मेगापिक्सल का।
लगभग हर तरह से यू यूनीक फोन शाओमी रेडमी 2 के जैसा ही है। हालांकि, यह 1,000 रुपये सस्ता है और ज्यादा स्लीक भी। दोनों डिवाइस के बीच ज्यादा अंतर सॉफ्टवेयर में पता चलेगा।
यू यूनीक एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप के स्टॉक वर्ज़न पर चलता है। यह यू फैमिली का पहला हैंडसेट है जिसमें सायनोजेनओएस 12 से दूरी बनाई गई है। कंपनी का कहना है कि अगर यूज़र चाहें तो सायनोजेन इंस्टॉल कर सकते हैं।
यू ने नया वेब ब्राउज़र डाला है जिसे यूयूनिवर्स का नाम दिया गया है। मुख्य तौर पर यह ओपेरा का कस्टमाइज़्ड वर्ज़न है। एक-दो फ़ीचर के अलावा ऑपरेटिंग सिस्टम पूरी तरह से एंड्रॉयड का स्टॉक वर्ज़न है, जो अच्छी बात है।
कैमराशाओमी के सस्ते स्मार्टफोन के कैमरे की परफॉर्मेंस अच्छी रही है। इस मामले में यू यूनीक पिछड़ता हुआ नज़र आता है। स्मार्टफोन के कैमरे से ली गई तस्वीरों में हमारी उम्मीद से कम डिटेलिंग थी। तस्वीरें कैमरे के स्क्रीन या फेसबुक पर पोस्ट करने पर तो अच्छी लगीं, लेकिन कंप्यूटर स्क्रीन पर देखने में कमी साफ़ झलक गई।
रात में ली गई तस्वीरें तो और कमज़ोर निकलीं। ज्यादा मोशन रहने पर तो ये धुंधली हो गईं। जब तक सीधी रोशनी में तस्वीर नहीं ली गई तब तक शॉट बेहद ही नॉयज वाले आए। हमें कई बार सब्जेक्ट पर फोकस लॉक करने में परेशानी हुई। यह भी पता चला कि अगर आप ऑटोफोकस पर आश्रित नहीं होते हैं तो नतीजे ज्यादा बेहतर आएंगे।
कैमरा ऐप ठीक-ठाक है। कैमरे का वीडियो आउटपुट भी शानदार नहीं था, लेकिन हमें फोन की कीमत का भी ख्याल रखना होगा। शायद हमें और ज्यादा की आदत हो चुकी है। इतना साफ है कि बाकी मामलों मे भले ही यह डिवाइस अपने रेंज से ऊपर के डिवाइस को टक्कर देने की कोशिश कर रहा है पर कैमरा बेहद ही औसत है।
परफॉर्मेंसहमें इस फोन को इस्तेमाल करने कोई परेशानी नहीं हुई। डिवाइस ने अपनी कीमत से ज्यादा महंगा होने का एहसास दिया। स्क्रीन शार्प और क्रिस्प है, लेकिन व्यूइंग एंगल बेहतरीन नहीं। सनलाइट में हैंडसेट के स्क्रीन पर कुछ भी पढ़ पाना परेशान करने वाला होता है।
हमारे 1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन वाले टेस्ट वीडियो हैंडसेट पर आसानी से चले। बिल्ट इन स्पीकर से आवाज़ तो तेज आती है पर कम वॉल्यूम पर भी यह बिखर सी जाती है। अच्छी बात यह है कि लंबे समय तक गेम खेलने के बाद भी हमें हैंडसेट के गर्म होने का एहसास नहीं हुआ। बैटरी वीडियो लूप टेस्ट पर 9 घंटे और 12 मिनट तक चली। बेंचमार्क टेस्ट के नतीजे भी ठीक-ठाक थे।
हमारा फैसलायू यूनीक की पहचान इसकी कीमत से है। इस मामले में यह शाओमी रेडमी 2 को बड़े अंतर से पछाड़ता है। कुछ मामलों में यह बेहतर डिवाइस है, जैसे कि अपना अलग स्टाइल और स्टॉक एंड्रॉयड का अनुभव। हालांकि, बैटरी कमज़ोर है और कैमरे की परफॉर्मेंस भी औसत है। इसके अलावा यू यूनीक फ्लैश सेल के जरिए उपलब्ध है जो कंज्यूमर के पल्ले नहीं पड़ता। वहीं, शाओमी ने भारत में बढ़ती मांग को देखते हुए आपूर्ति को बेहतर किया है और बिक्री की प्रक्रिया को भी आसान बनाया है।
यू यूनीक के साथ आपको कुछ समझौता करना पड़ेगा। अगर आप उसके लिए तैयार हैं तो 1,000 रुपये बचाइए और खुश रहिए। वैसे, दोनों ही फोन की परफॉर्मेंस अच्छी है। डिस्प्ले भी शानदार हैं और साथ में 4जी एलटीई सपोर्ट भी। कुछ समय पहले तक इस कीमत में इतने शानदार स्पेसिफिकेशन वाले स्मार्टफोन की कल्पना नहीं की जा सकती थी। पर आज की तारीख में यूज़र के पास कई विकल्प मौजूद हैं। सस्ता फोन खरीदने वालों के लिए यह शानदार वक्त है।