स्मार्टफोन की दुनिया में बेहतर प्रोसेसर और बड़े डिस्प्ले को लेकर नित नए प्रयोग हो रहे हैं। इन प्रयोग का सबसे बड़ा असर फोन की बैटरी लाइफ पर पड़ता है। कई बार तो बैटरी पूरे एक दिन भी नहीं चल पाती। इस बीच चीन में एक स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है जो आपकी इस समस्या का हल बनेगा। याओ 6000 प्लस नाम का एक स्मार्टफोन 10900 एमएएच की बैटरी के साथ आता है।
गौर करने वाली बात है कि इससे पहले ओकीटेल के10000 नाम का एक स्मार्टफोन आया था जो 10000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। बड़ी बैटरी के कारण याओ 6000 प्लस की मोटाई के आपको समझौता करना पड़ेगा।
जेडी डॉट कॉम की लिस्टिंग के मुताबिक, इस स्मार्टफोन की मोटाई 18.1 एमएम है।
स्मार्टफोन में मेटल बॉडी है। इसमें 5.5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है। याओ 6000 प्लस में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ 64-बिट क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735 चिपसेट के साथ 1 जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है। 4जी एलटीई सपोर्ट करने वाले इस स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर यूज़र 64 जीबी तक का माइक्रोएसडी इस्तेमाल कर पाएंगे। यह डुअल सिम फोन एंड्रॉयड पर यूनओएस पर चलेगा। कैमरे की बात करें तो याओ 6000 प्लस में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फ्रंट कैमरे का सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। स्मार्टफोन की कीमत चीनी मार्केट में 1499 चीनी युआन (करीब 14,990 रुपये) है।
अगर स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन पर गौर किया जाए तो वे बेहद पावरफुल नहीं हैं। ऐसे में डिवाइस की बैटरी से बहुत दिनों तक चलने की उम्मीद की जा सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।