फोन से निकलने वाली ब्लू लाइट मस्तिष्क को लगातार जागते रहने का संदेश देती रहती है। इससे नींद में बाधा पैदा होती है।
Photo Credit: Adobe Stock
स्मार्टफोन बेड में साथ लेकर सोने से कई तरह के स्वास्थ्य नुकसान हो सकते हैं
स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। सुबह से लेकर दिन और रात में भी यह हमारे पास या हमारे हाथ में रहता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रात को बिस्तर पर स्मार्टफोन साथ में लेकर सोना आपकी सेहत को किस कदर प्रभावित कर सकता है? स्मार्टफोन को बेड पर लेकर सोना कई तरह से आपके स्वास्थ्य को प्रभावति करता है। यह नींद में तो खलल डालता ही है लेकिन साथ ही आपकी दिमागी क्षमता और कार्यप्रणाली को भी प्रभावित करता है जिसके दूरगामी दुष्परिणाम आपको देखने को मिल सकते हैं। तो अगर आप भी स्मार्टफोन साथ में लेकर सोते हैं तो इस खबर को पूरी पढें।
स्मार्टफोन बेड में साथ लेकर क्यों नहीं सोना चाहिए
1. नींद में डालता है खलल- स्टडी कहती है कि मोबाइल फोन से निकलने वाली ब्लू लाइट आपके मस्तिष्क को लगातार जागते रहने का संदेश देती रहती है। इससे आपका शरीर भी जागता रहता है और नींद आने में परेशानी होती है।
2. नींद वाले हॉर्मोन में कमी- फोन से निकलने वाली नीली रोशनी रात के समय आपके शरीर में मेलाटोनिन हॉर्मोन के उत्पादन में बाधा पैदा कर देती है। इससे आपके लिए गहरी नींद ले पाना मुश्किल हो जाता है और नींद पूरी नहीं हो पाती है।
3. चिड़चिड़ापन- स्मार्टफोन के रात में इस्तेमाल से दिमाग में तनाव पैदा होता है। इससे आप पूरी तरह से रिलेक्स नहीं हो पाते हैं और दिन में चिड़चिड़ापन रहने लगता है।
4. आंखों पर असर- स्क्रीन को बहुत समय तक देखना, खासकर रात में फोन की स्क्रीन देखना आंखों को बुरी तरह से प्रभावित करता है। इससे आंखों की रोशनी कम होने लगती है और हल्की जलन भी रह सकती है।
5. बीमारियों को न्यौता- कई बार जब आप रात में गहरी नींद नहीं लेते हैं तो शरीर से विषात्मक पदार्थ बाहर पूरी तरह से बाहर नहीं निकल पाते हैं। रिसर्च में यह भी सामने आया है कि फोन से लगातार रेडिएशन निकलते रहते हैं। इन कारणों से शरीर में बीमारियां घर करने लगती हैं।
नुकसान से बचने के लिए क्या करें
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्मार्टफोन साथ में लेकर सोते हैं? हो सकते हैं ये 5 बड़े नुकसान
New Aadhaar App: अब आधार कॉपी देने का झंझट खत्म! नए ऐप में ऑफलाइन वैरिफिकेशन, फेस अनलॉक जैसे धांसू फीचर्स
बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन खरीदते हुए ध्यान में रखें ये 10 बातें
Royal Enfield ने भारत में पेश की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Flying Flea S6