ज़ोलो ब्रांड ने अपने 8एक्स-1000 स्मार्टफोन का नया वेरिएंट 8एक्स-1000आई लॉन्च किया है।
ज़ोलो 8एक्स-1000आई को कंपनी की वेबसाइट पर 6,999 रुपये में
लिस्ट किया गया है। कंपनी ने हैंडसेट की उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी तो नहीं दी है, लेकिन इसे ई-कॉमर्स साइट
स्नैपडील से इसी कीमत में खरीदा जा सकता है।
(देखें:
ज़ोलो 8एक्स-1000 बनाम ज़ोलो 8एक्स-1000आई)
ज़ोलो 8एक्स-1000 की तरह ज़ोलो 8एक्स-1000आई भी कंपनी के हाइव यूआई पर चलता है जो एंड्रॉयड पर आधारित है। ज़ोलो ने अगस्त महीने में हाइव यूआई को लॉन्च करने के दौरान कहा था कि यह कस्टम रॉम भारत में बनने के साथ भारतीय यूज़र को ध्यान में रखकर बनाया गया है। ज़ोलो का हाइव यूआई एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट पर आधारित है और इसके लुक में कई बड़े बदलाव किए गए हैं।
(देखें:
ज़ोलो 8एक्स-1000 का रिव्यू)
अब बात स्पेसिफिकेशन की। ज़ोलो 8एक्स-1000आई के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन पुराने वाले वर्ज़न से मेल खाते हैं। 8एक्स-1000आई में 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 294 पीपीआई। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मौजूद है। हैंडसेट में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडिया टेक (एमटी6592एम) प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली 450 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और इसमें माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) के लिए सपोर्ट भी मौजूद है।
ज़ोलो 8एक्स-1000आई एलईडी फ्लैश और एक्समोर आर सेंसर से लैस 8 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ आएगा। कंपनी ने 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया है। स्मार्टफोन में 3जी, वाई-फाई, माइक्रो-यूएसबी, ए-जीपीएस, जीपीआरएस/ एज और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं। स्मार्टफोन को पावर देने का काम करेगी 1920 एमएएच की बैटरी। कंपनी का दावा है कि बैटरी 2जी नेटवर्क पर 11 घंटे तक का टॉक टाइम और 352 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगी।