Xiaomi कथित तौर पर Redmi Turbo 4 और Turbo 4 Pro पर काम कर रहा है। हाल ही में लोकप्रिय टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने इसका खुलासा किया है। Redmi Turbo 4 और Turbo 4 Pro में वो प्रोसेसर दिए जाएंगे, जिनको मार्केट में अभी तक पेश नहीं किया गया है। आइए Redmi Turbo 4 और Turbo 4 Pro के बारे में विस्तार से जानते हैं।
टिप्सटर के
अनुसार,
Redmi Turbo 4 में मीडियाटेक डाइमेंशिटी 8400 और Redmi Turbo 4 Pro में स्नैपड्रैगन 8एस जनरेशन 4 प्रोसेसर दिए जा सकते हैं। ये दोनों स्मार्टफोन पिछली सीरीज जैसा फ्लैट डिस्प्ले डिजाइन बरकरार रखेंगे। Redmi Turbo 4 और Turbo 4 Pro दोनों में नई बैटरी टेक्नोलॉजी दी जा सकती है, जिससे फोन के इंटरनल आर्किटेक्चर को बदले बिना 6,000mAh से ज्यादा की बैटरी मिल सकती है।
Turbo ब्रांड Redmi Note Turbo स्मार्टफोन का एक स्पिनऑफ है, जिसे कंपनी परफॉर्मेंस फ्लैगशिप सीरीज बनाना चाहती है, ऐसे फोन जो टॉप लेवल K लाइनअप और नोट मिडरेंज के बीच में आते हैं। Turbo 3 में स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 प्रोसेसर दिया गया था तो ऐसे में अब Turbo 4 में चौथी जनरेशन का स्नैपड्रैगन प्रोसेसर होना आम बात है।
आपको बता दें कि Redmi K70E को मीडियाटेक डाइमेंशिटी 8300 के साथ पेश किया गया था, जिसका मतलब है कि K80E को एक नए नाम के साथ टर्बो सीरीज में जाते हुए देख सकते हैं। आपको बता दें कि इनमें से कोई भी स्मार्टफोन समान नाम के साथ चीनी बाजार के बाहर नहीं आया। Redmi K70E और Redmi Turbo 3 फोन Poco X6 Pro और Poco F6 के तौर पर आए थे। ग्लोबल स्तर पर Turbo 4 सीरीज Poco स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च हो सकती है।