Mi 10 यूज़र्स के लिए भारत में MIUI 12 अपडेट रोलआउट करना शुरू कर दिया गया है, जिसकी पुष्टि Xiaomi ने ट्वीट के जरिए दी। पिछले हफ्ते चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने ऐलान किया था कि भारत में चुनिंदा डिवाइस के लिए प्रप्राइइटेरी ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर (OS) अपडेट को पहली लहर में ज़ारी कर दिया जाएगा, जिसमें मी 10 स्मार्टफोन भी शामिल है। आज शाओमी ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि अपडेट को खासतौर पर मी 10 यूज़र्स के लिए फेज़ मैनर में रोलआउट किया जा रहा है। इसके अलावा, लेटेस्ट अपडेट में फोन को एक फन मैजिक क्लोन फीचर भी प्राप्त होगा।
Xiaomi ने
ट्विटर के माध्यम से ऐलान किया कि MIUI 12 वर्ज़न v12.0.2.0 को फेज़ मैनर में
Mi 10 यूज़र्स के लिए भारत में रोलआउट किया जा रहा है। चूंकि रोलआउट की इस प्रक्रिया को फेज़ मैनर में रोलआउट किया जा रहा है, ऐसे में आपके डिवाइस तक इस अपडेट को पहुंचने में थोड़ा समय भी लग सकता है।
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ब्रांड ने लाइवस्ट्रीम के जरिए
ऐलान किया कि MIUI 12 अपडेट को भारत में विभिन्न स्मार्टफोन को प्राप्त होगा। जिन स्मार्टफोन के लिए यह अपडेट अगस्त में ज़ारी किया जाएगा, उन फोन में
Mi 10,
Redmi Note 9,
Redmi Note 9 Pro,
Redmi Note 8,
Redmi Note 8 Pro,
Redmi Note 7 और
Redmi Note 7 Pro शामिल है। शाओमी ने फिलहाल बाकि स्मार्टफोन के लिए रोलआउट प्लान की जानकारी साझा नहीं की है। हालांकि, कुछ भारतीय रेडमी नोट 9 यूज़र्स ने कथित रूप से पिछले हफ्ते
जानकारी दी थी कि उन्हें यह लेटेस्ट ओएस अपडेट प्राप्त होना शुरू हो गया। यहां तक कि
Poco X2 यूज़र्स ने भी ट्विटर पर ऐलान किया था कि उन्हें भी इस महीने की शुरुआत से यह
अपडेट प्राप्त होने लग गया है।
MIUI 12 का वादा है कि वह नया यूआई अनुभव प्रदान करेगा, जिसमें सिस्टम-वाइड एनिमेशन और विज़ुअलाइज़ेशन शामिल हैं। यह इम्प्रूव्ड डार्क मोड के साथ आएगा, जो कि सिस्टम ऐप्स के साथ-साथ थर्ड-पार्टी ऐप्स को भी कवर करेगा। नया ओएस अपडेट एंबियंट लाइट के अनुसार स्क्रीन ब्राइटनेस को भी एडजेस्ट करने में मदद करेगा। इसके अलावा यह अल्ट्रा-बैटरी सेवर मोड के साथ भी आएगा, जिसको लेकर शाओमी का दावा है कि यह फोन के स्टैंडबाय टाइम का विस्तार करने और पावर की खपत को कम करने का काम करता है।
जैसे कि हमने बताया कहा जा रहा है कि मी 10 यूज़र्स को इस अपडेट के साथ मैजिक क्लोन फीचर भी प्राप्त होगा, जो कि यूज़र्स को वर्चुलअल डोपेलगैंगर्स इमेज या फिर अधिक दिलचस्प वीडियो बनाने में मदद करेगा।