Xiaomi ने इस महीने की शुरुआत में
Redmi 13C सीरीज को लॉन्च किया था, जिनमें Redmi 13C 4G के साथ इसी का एक 5G वेरिएंट शामिल है। दोनों में काफी समानताओं के साथ मुख्य रूप से कनेक्टिविटी सपोर्ट का अंतर है। हाल ही में दोनों स्मार्टफोन के अलग-अलग दिन में पहली सेल आयोजित की गई थी और अब, Xiaomi ने दावा किया है कि इस दौरान Redmi 13C सीरीज के 3 लाख यूनिट्स बिके थे। Redmi 13C सीरीज के दोनों मॉडल 6.74-इंच डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी और 50MP प्राइमरी रियर कैमरा से लैस आते हैं। हालांकि, चिपसेट, फ्रंट कैमरा और रियर कैमरा सेटअप में कुछ अंतर हैं।
Xiaomi के अनुसार, Redmi 13C और
Redmi 13C 5G की पहली सेल के दौरान 3 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिकी थी। हालांकि, दोनों स्मार्टफोन की सेल अलग-अलग दिन आयोजित की गई थीं। Redmi 13C की पहली सेल मंगलवार, 12 दिसंबर को थी, जबकि Redmi 13C 5G को पहली बार शनिवार, 16 दिसंबर को सेल पर लाया गया था। शाओमी के अनुसार, इन आंकड़ों का सोर्स कंपनी का 'इंटरनल डेटा' है।
फिलहाल इस बात की जानकारी भी नहीं दी गई है कि 3 लाख से ज्यादा इन बिक चुकी इन यूनिट्स में से 4G और 5G वेरिएंट्स की संख्या कितनी थी। बता दें कि Redmi 13C सीरीज वर्तमान में ऑनलाइन Mi.com और Amazon India पर उपलब्ध है और साथ ही इन्हें Xiaomi के ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है।
Redmi 13C series price in India
Redmi 13C के 4GB RAM/128GB वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है। वहीं, 6GB RAM/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये और टॉप-एंड 8GB RAM/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये है।
वहीं, Redmi 13C 5G के 4GB RAM/128GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये, 6GB RAM/128GB वेरिएंट की कीमत 11,499 और 8GB RAM/256GB वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये है।
Redmi 13C series specifications
Redmi 13C सीरीज में 6.74 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 600 x 720 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 90Hz और पीक ब्राइटनेस 450 nits तक है। 4G वेरिएंट MediaTek Helio G85 चिपसेट से लैस है, जबकि 5G वेरिएंट में Dimensity 6100+ SoC मिलता है। दोनों मॉडल्स में 50MP मेन कैमरा के साथ एक 0.08MP सेंसर शामिल है, लेकिन 4G वेरिएंट में एक अतिरिक्त 2MP कैमरा सेंसर भी मौजूद है। इसके अलावा, जहां एक ओर 4G वेरिएंट में 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है, 5G वेरिएंट 5MP फ्रंट कैमरा से लैस आता है।
दोनों वेरिएंट्स में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 18W चार्जिंग सपोर्ट करती है। हालांकि, फोन के साथ सिर्फ 10W चार्जर ही आता है।