50MP कैमरा वाली Redmi 13C सीरीज की पहली ही सेल में बिक गईं 3 लाख यूनिट्स

Redmi 13C 5G के 4GB RAM/128GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये, 6GB RAM/128GB वेरिएंट की कीमत 11,499 और 8GB RAM/256GB वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये है।

50MP कैमरा वाली Redmi 13C सीरीज की पहली ही सेल में बिक गईं 3 लाख यूनिट्स

Redmi 13C को 4G और 5G, दो अलग-अलग वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है

ख़ास बातें
  • Redmi 13C और 13C 5G की पहली सेल के दौरान 3 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिकी थीं
  • Redmi 13C की पहली सेल मंगलवार, 12 दिसंबर को थी
  • Redmi 13C 5G को पहली बार शनिवार, 16 दिसंबर को सेल पर लाया गया था
विज्ञापन
Xiaomi ने इस महीने की शुरुआत में Redmi 13C सीरीज को लॉन्च किया था, जिनमें Redmi 13C 4G के साथ इसी का एक 5G वेरिएंट शामिल है। दोनों में काफी समानताओं के साथ मुख्य रूप से कनेक्टिविटी सपोर्ट का अंतर है। हाल ही में दोनों स्मार्टफोन के अलग-अलग दिन में पहली सेल आयोजित की गई थी और अब, Xiaomi ने दावा किया है कि इस दौरान Redmi 13C सीरीज के 3 लाख यूनिट्स बिके थे। Redmi 13C सीरीज के दोनों मॉडल 6.74-इंच डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी और 50MP प्राइमरी रियर कैमरा से लैस आते हैं। हालांकि, चिपसेट, फ्रंट कैमरा और रियर कैमरा सेटअप में कुछ अंतर हैं।

Xiaomi के अनुसार, Redmi 13C और  Redmi 13C 5G की पहली सेल के दौरान 3 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिकी थी। हालांकि, दोनों स्मार्टफोन की सेल अलग-अलग दिन आयोजित की गई थीं। Redmi 13C की पहली सेल मंगलवार, 12 दिसंबर को थी, जबकि Redmi 13C 5G को पहली बार शनिवार, 16 दिसंबर को सेल पर लाया गया था। शाओमी के अनुसार, इन आंकड़ों का सोर्स कंपनी का 'इंटरनल डेटा' है।

फिलहाल इस बात की जानकारी भी नहीं दी गई है कि 3 लाख से ज्यादा इन बिक चुकी इन यूनिट्स में से 4G और 5G वेरिएंट्स की संख्या कितनी थी। बता दें कि Redmi 13C सीरीज वर्तमान में ऑनलाइन Mi.com और Amazon India पर उपलब्ध है और साथ ही इन्हें Xiaomi के ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है।
 

Redmi 13C series price in India

Redmi 13C के 4GB RAM/128GB वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है। वहीं, 6GB RAM/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये और टॉप-एंड 8GB RAM/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये है।

वहीं, Redmi 13C 5G के 4GB RAM/128GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये, 6GB RAM/128GB वेरिएंट की कीमत 11,499 और 8GB RAM/256GB वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये है।
 

Redmi 13C series specifications

Redmi 13C सीरीज में 6.74 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 600 x 720 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 90Hz और पीक ब्राइटनेस 450 nits तक है। 4G वेरिएंट MediaTek Helio G85 चिपसेट से लैस है, जबकि 5G वेरिएंट में  Dimensity 6100+ SoC मिलता है। दोनों मॉडल्स में 50MP मेन कैमरा के साथ एक 0.08MP सेंसर शामिल है, लेकिन 4G वेरिएंट में एक अतिरिक्त 2MP कैमरा सेंसर भी मौजूद है। इसके अलावा, जहां एक ओर 4G वेरिएंट में 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है, 5G वेरिएंट 5MP फ्रंट कैमरा से लैस आता है।

 दोनों वेरिएंट्स में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 18W चार्जिंग सपोर्ट करती है। हालांकि, फोन के साथ सिर्फ 10W चार्जर ही आता है।
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Xiaomi ने लॉन्च किया 20000mAh बैटरी का पावर बैंक, 33W फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट, जानें कीमत
  2. WhatsApp ने बदला रंग! आई नई कलर स्कीम
  3. Work From Home Jobs: ये 30 कंपनियां दे रहीं 100% वर्क फ्रॉम होम जॉब, सैलरी Rs 80 लाख तक!
  4. Air Pollution Effects: वायु प्रदूषण से स्वांस संबंधी इस गंभीर बिमारी का खतरा!
  5. LSG Vs RR Live: लखनऊ और राजस्थान के बीच IPL मैच अब से कुछ ही देर में, यहां देखें फ्री
  6. Apple 12.9 इंच iPad Air में OLED की बजाए LCD पैनल करेगी इस्तेमाल!
  7. Infosys फाउंडर की सलाह पर Wakefit का 70 घंटे काम करने का नया अंदाज, देखें वीडियो
  8. मंगल पर 'मकड़ियों की फौज'! यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) ने किया फोटो का खुलासा
  9. मारूति सुजुकी ने हासिल किया 3,878 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड प्रॉफिट, SUV की जोरदार डिमांड
  10. MI Vs DC Live: मुंबई इंडियंस Vs दिल्ली कैपिटल्स का IPL मैच कुछ देर में, ऐसे देखें फ्री!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »