Xiaomi ने आज ट्विटर पर एक बयान ज़ारी किया है, इस बयान में कंपनी ने अपने स्मार्टफोन में बैन हुए चीनी ऐप्स को लेकर स्थिति साफ की है। कंपनी ने ट्वीट में जानकारी दी है कि भारत सरकार द्वारा बैन किया कोई भी ऐप भारत में लॉन्च हुए शाओमी स्मार्टफोन में मौजूद नहीं है। इसके अलावा यह भी कहा गया है कि MIUI Cleaner app अब बैन हुए Clean Master app का इस्तेमाल नहीं करता है। आपको बता दें, हाल ही में भारत में कई चीनी ऐप्स को बैन किया गया है, जिसमें Mi Browser और Mi Community app आदि भी शामिल है।
Xiaomi के आधिकारिक Mi India ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट आज साझा किया गया है, इस ट्वीट के जरिए चीनी टेक कंपनी ने बैन किए गए चीनी ऐप्स के साथ उठने वाले डेटा प्राइवेसी और सिक्योरिटी के सवालों पर अपनी स्थिति साफ की है। कंपनी ने कहा है कि शाओमी फोन भारत सरकार द्वारा बैन किए गए किसी भी ऐप को एक्सेस नहीं करते हैं, इसके अलावा कंपनी MIUI के नए वर्ज़न पर काम कर रही है जिसमें बैन किया गया कोई भी ऐप प्री-इंस्टॉल नहीं आएगा। इस नए वर्ज़न को फैज़ मैनर में आने वाले हफ्तों में रोलआउट करना शुरू किया जाएगा।
Clean Master app की समस्या के बारे में बात करते हुए शाओमी ने ट्वीट में कहा कि उसका MIUI Cleaner app केवल इंडस्ट्री डेफिनेशन का इस्तेमाल करता है, जो कि इसके फंक्शनिंग के लिए जरूरी है। इसमें कहा गया है कि क्लिन मास्टर एक कॉमन इंडस्ट्री नाम है और शाओमी अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए भारत में बैन हुए क्लिन मास्टर ऐप का इस्तेमाल नहीं करती। हालांकि, अब MIUI Cleaner ऐप को अपडेट कर दिया गया है और इंडस्ट्री डेफिनेशन को रिमूव कर दिया गया है। अगर ऐप अपने-आप अपडेट नहीं होती है, तो यूज़र्स मैनुअली भी इसे अपडेट कर सकते हैं।
इस पोस्ट में यह भी कहा गया है कि साल 2018 से भारतीय यूज़र्स का डेटा लोकल सर्वर पर स्टोर किया जा रहा है, जिसे किसी दूसरे देश के साथ साझा नहीं किया जाता। अंत में शाओमी ने यह भी कहा कि उनके सभी आगामी स्मार्टफोन अपडेटिड सॉफ्टवेयर के साथ आएंगे, जिसमें बैन हुआ कोई भी ऐप शामिल नहीं किया जाएगा।
हाल ही में खबर आई थी कि भारतीय सरकार ने कुछ और चीनी ऐप्स को भारत में
बैन कर दिया है, जिसमें Baidu और Xiaomi का ब्राउज़र ऐप Mi Browser भी शामिल है।