शाओमी के अपेक्षित हैंडसेट रेडमी नोट 2 प्रो स्मार्टफोन की तस्वीर एक बार फिर सार्वजनिक हुई है। इसबार श्रेय कंपनी के सह-संस्थापक और प्रेसिडेंट बिन लिन को जाता है। उन्होंने चीन की सोशल मीडिया साइट वीबो पर इस हैंडसेट का टीज़र इमेज जारी किया है। तस्वीर में जल्द ही लॉन्च होने वाले इस स्मार्टफोन का रियर कैमरा नज़र आ रहा है।
बुधवार को जारी किए गए
टीज़र इमेज में शाओमी रेडमी नोट 2 प्रो में मौजूद सर्कुलर कैमरा लेंस, डुअल टोन फ्लैश और एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिख रहा है। गौर करने वाली बात है कि पुरानी रिपोर्ट में भी ऐसे डिजाइन प्रोफाइल का ज़िक्र किया गया था। यह एक मेटल बॉडी डिवाइस है जिसके गोल्ड कलर वर्ज़न की तस्वीर सार्वजनिक की गई है। हालांकि, इस तस्वीर से रेडमी नोट 2 प्रो के आधिकारिक नाम और लॉन्च की तारीख का भी पता नहीं चल पाया है।
इससे पहले जारी किए गए एक
टीज़र इमेज के जरिए इशारों में जानकारी दी गई थी कि स्मार्टफोन 24 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। टीज़र इमेज पर चीनी भाषा में लिखा था, 'ग्रांड फिनाले' और तारीख का भी जिक्र था।
गौरतलब है कि शाओमी रेडमी नोट 2 प्रो को पिछले हफ्ते ही चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट टीना पर
लिस्ट किया गया था। लिस्टिंग के मुताबिक, शाओमी रेडमी नोट 2 प्रो में मीडियाटेक का एमटी 6795 हेलियो एक्स10 प्रोसेसर, 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले, 2 जीबी का रैम, 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज, 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप और 3060 एमएएच की बैटरी है। लिस्टिंग से पता चला है कि हैंडसेट का डाइमेंशन 149.9x75.9x8.7 मिलीमीटर है और वज़न 165 ग्राम।
हाल ही में इस हैंडसेट की दो तस्वीरें इंटरनेट पर सार्वजनिक की गई थीं। दावा किया गया है कि हैंडसेट के दो वेरिएंट मार्केट में आएंगे। एक में बैक पैनल पर रियर कैमरे के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर होगा जबकि दूसरे वेरिएंट में यह फ़ीचर नहीं होगा। जानकारी मिली है कि रेडमी नोट 2 प्रो के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन रेडमी नोट 2 वाले ही होंगे।