Xiaomi के सबब्रैंड रेडमी (Redmi) ने इस साल अपने 10 वर्ष पूरे कर लिए हैं। एक दशक से अलग-अलग स्मार्टफोन सीरीज के जरिए यूजर्स का दिल ‘जीत' रहे रेडमी को बड़ी उपलब्धि मिली है। कंपनी ने बताया है कि उसने 10 साल में कितने रेडमी स्मार्टफोन बेचे हैं। यह आंकड़ा चौंकाने वाला है। एक
रिपोर्ट के अनुसार, शाओमी ग्रुप के प्रमुख एग्जीक्यूटिव लू वेइबिंग (Lu Weibing) ने इस नंबर को शेयर किया है। 31 जुलाई 2013 से अपना सफर शुरू करने वाले रेडमी ने अबतक 1 अरब फोन्स की सेल कर डाली है।
भारत में भी रेडमी स्मार्टफोन्स पॉपुलर रहे हैं। खासतौर पर रेडमी की नंबर सीरीज को यूजर्स ने काफी पसंद किया। रेडमी K सीरीज के कुछ मॉडल्स भी भारत में लॉन्च किए गए, जिन्हें अच्छा रेस्पॉन्स मिला। कुछ साल पहले आई रेडमी 7 सीरीज को अप्रत्याशित कामयाबी मिली थी। रेडमी 11 और 12 सीरीज के फोन्स भी भारत में पॉपुलर हुए हैं।
मौजूदा वक्त शाओमी के अंडर रहते हुए रेडमी ब्रैंड ज्यादा इंडिपेंडेट होकर काम कर रहा है। कंपनी बहुत जल्द Redmi K70 सीरीज को लॉन्च करने जा रही है, जिसके फीचर्स अभी से सुर्खियां बटोर रहे हैं। कहा जाता है कि अपकमिंग रेडमी70ई स्मार्टफोन में 1.5K फ्लेक्सिबल स्ट्रेट स्क्रीन होगी। यह हाई फ्रीक्वेंसी 1920Hz PWM डिमिंग की खूबियों के साथ आएगा जिसका मतलब है कि फोन का डिस्प्ले आपकी आंखों को नहीं थकाएगा और लंबे वक्त तक स्मार्टफोन इस्तेमाल किया जा सकेगा। डिवाइस में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने की जानकारी भी दी गई है।
Redmi K70E में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 8300 अल्ट्रा प्रोसेसर होगा। इस फोन ने AnTuTu पर 1,526,328 पॉइंट हासिल किए हैं। कंपनी ने यह भी कन्फर्म किया है कि यह फोन Xiaomi हाइपरओएस पर रन करेगा। फोन में 5,500mAh की बैटरी होगी, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कंपनी के एक पोस्ट से यह भी पता चलता है कि फोन को इस महीने के आखिर तक पेश किया जा सकता है।
बहरहाल, 1 अरब रेडमी फोन्स की सेल का जश्न एक स्पेशल सेरेमनी में मनाया गया। इस मौके पर रेडमी के कई बड़े ऑफिशियल मौजूद रहे।