Redmi 6A स्मार्टफोन को मंगलवार में पेइचिंग में आयोजित हुए एक इवेंट में लॉन्च कर दिया गया। Redmi 6A के साथ दस्तक दी है बजट स्मार्टफोन Redmi 6 ने भी।
रेडमी 5ए के अपग्रेड Redmi 6A में 18:9 डिस्प्ले और लेटेस्ट हीलियो ए22 चिपसेट दिया गया है। इसमें रेडमी 6 का डिज़ाइन है लेकिन डुअल कैमरा सेटअप नहीं है। साथ ही रियर फिंगरप्रिंट सेंसर भी नहीं है। हालांकि, समान एआई फीचर से लैस फेस अनलॉक रेडमी 6ए में यूज़र को मिलेगा।
Redmi 6A कीमत, उपलब्धता
Redmi 6A की चीन में कीमत 599 चीनी युआन (करीब 6,300 रुपये) है। यह कीमत फोन के 2 जीबी रैम और इंटरनल स्टोरेज 16 जीबी है। Redmi 6A लुक के मामले में Redmi 6 जैसा ही है, जिसकी चीन में ऑफलाइन और ऑनलाइन सेल 15 जून सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगी।
Redmi 6A स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम वाला Redmi 6A मीयूआई 10 पर चलता है, जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आउट ऑफ द बॉक्स पर दिया गया है। स्मार्टफोन में 5.45 इंच का एचडी+ डिस्प्ले होगा। साथ में मिलेगा 18:9 आस्पेक्ट रेशियो। Redmi 6A में काम करता है क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो ए22 चिपसेट। साथ देते हैं 2 जीबी रैम।
अब आते हैं कैमरा डिपार्टमेंट पर। Redmi 6A में 13 मेगापिक्सल का रियर सेंसर है, जो एफ 2.2 अपर्चर, पीडीएएफ के साथ आया है। फ्रंट में है 5 मेगापिक्सल का सेंसर, जिसे पोर्ट्रेट मोड सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के काम में लाया जा सकता है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है, जो बजट फोन को ध्यान में रखकर दिया गया है। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी है। हैंडसेट का कुल वज़न 145 ग्राम है।
कनेक्टिविटी के लिहाज़ से Redmi 6A में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ, वाई-फाई, ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी है। पर्याप्त सेंसर का तालमेल यूज़र को इसमें मिलेगा। इसके अलावा Redmi 6 को भी इसी इवेंट में एनाउंस किया है, जिसमें 12+5 मेगापिक्सल का सेटअप, मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर और 4 जीबी तक के रैम।