Redmi 6, Redmi 6 Pro और Redmi 6A स्मार्टफोन भारत में जल्द ही लॉन्च होंगे। शाओमी इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन ने गुरुवार को ट्वीट करके इन हैंडसेट के लॉन्च की ओर इशारा किया। याद रहे कि शाओमी अपनी रेडमी 6 सीरीज़ के तीनों स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर चुकी है। कंपनी ने सबसे पहले एक इवेंट में
Redmi 6 और
Redmi 6A को लॉन्च किया था। इसके बाद
Xiaomi Redmi 6 Pro से पर्दा उठाया गया। याद रहे कि Redmi 5 और Redmi 5A हैंडसेट भारत में बेहद ही लोकप्रिय रहे हैं, कंपनी ने इन दोनों ही फोन का अपग्रेड ज़ारी किया है। ऐसे में शाओमी के प्रशंसकों को रेडमी 6 सीरीज़ के हैंडसेट का बेसब्री से इंतज़ार है। इस बीच कंपनी ने मीडिया इनवाइट भेजकर 5 सितंबर को लॉन्च इवेंट होने की जानकारी दी है।
गुरुवार को
एक ट्वीट में मनु कुमार जैन ने लिखा, “#DeshKeNayeSmartphones! Mi fans! We've got more than one for you! Coming very soon.” ट्वीट से रेडमी 6 सीरीज़ के लॉन्च की पुष्टि नहीं होती है। लेकिन ट्वीट में एक वीडियो है जिसमें नंबर 6 दिखता है। इसके अलावा तीन स्मार्टफोन के आउटलाइन नज़र आते हैं। दो स्मार्टफोन में कोई नॉच डिस्प्ले नहीं है, जबकि तीसरे में है जो रेडमी 6 प्रो की ओर इशारा है। यह फोन रेडमी 6 सीरीज़ का एक मात्र हैंडसेट है जो डिस्प्ले नॉच के साथ आता है।
मनु कुमार जैन ने ट्वीट में लॉन्च की तारीख को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन कंपनी ने अलग से मीडिया इनवाइट भेजकर 5 सितंबर को होने वाले एक इवेंट की जानकारी दी।
Xiaomi Redmi 6, Xiaomi Redmi 6A और Xiaomi Redmi 6 Pro की चीनी मार्केट में कीमतचीनी मार्केट में Redmi 6 हैंडसेट की कीमत 799 चीनी युआन (करीब 8,400 रुपये) से शुरू होती है। इस दाम में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं, 999 चीनी युआन (करीब 10,500 रुपये) में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल बेचा जाएगा।
Redmi 6A की चीन में कीमत 599 चीनी युआन (करीब 6,300 रुपये) है। यह कीमत फोन के 2 जीबी रैम और इंटरनल स्टोरेज 16 जीबी है। Xiaomi Redmi 6 Pro की शुरुआती कीमत 999 चीनी युआन (करीबन 10,400 रुपये) है। इसमें यूज़र को मिलेगा 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट। वहीं, 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत है 1,199 चीनी युआन (करीब 12,500 रुपये)। अगर समान रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज को चुनते हैं तो चुकाने होंगे 1,299 चीनी युआन (करीब 13,600 रुपये)।
Redmi 6 स्पेसिफिकेशनरेडमी 6 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित मीयूआई पर चलता है। इसमें 5.45 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला है। इसकी स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 80.7 प्रतिशत है। फोन में 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर हीलियो पी22 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। रैम के दो विकल्प हैं- 3 जीबी या 4 जीबी।
अब बात कैमरा सेटअप की। Xiaomi Redmi 6 में पिछले हिस्से पर दो कैमरे दिए गए हैं। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का। दोनों ही कैमरे 1.25 माइक्रॉन पिक्सल्स और एआई क्षमता के साथ आते हैं। इसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है। इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 32 जीबी/ 64 जीबी। दोनों ही वेरिएंट के लिए माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट मौज़ूद है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं।
Redmi 6A स्पेसिफिकेशनडुअल सिम वाला Redmi 6A मीयूआई 10 पर चलता है, जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आउट ऑफ द बॉक्स पर दिया गया है। स्मार्टफोन में 5.45 इंच का एचडी+ डिस्प्ले होगा। साथ में मिलेगा 18:9 आस्पेक्ट रेशियो। Redmi 6A में काम करता है क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो ए22 चिपसेट। साथ देते हैं 2 जीबी रैम।
अब आते हैं कैमरा डिपार्टमेंट पर। Redmi 6A में 13 मेगापिक्सल का रियर सेंसर है, जो एफ 2.2 अपर्चर, पीडीएएफ के साथ आया है। फ्रंट में है 5 मेगापिक्सल का सेंसर, जिसे पोर्ट्रेट मोड सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के काम में लाया जा सकता है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है, जो बजट फोन को ध्यान में रखकर दिया गया है। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी है। हैंडसेट का कुल वज़न 145 ग्राम है।
कनेक्टिविटी के लिहाज़ से Redmi 6A में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ, वाई-फाई, ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी है। पर्याप्त सेंसर का तालमेल यूज़र को इसमें मिलेगा। इसके अलावा Redmi 6 को भी इसी इवेंट में एनाउंस किया है, जिसमें 12+5 मेगापिक्सल का सेटअप, मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर और 4 जीबी तक के रैम।
Xiaomi Redmi 6 Pro स्पेसिफिकेशनडुअल सिम वाला शाओमी रेडमी 6 प्रो एंड्रॉयड आधारित मीयूआई 9 पर चलता है। इसमें है 5.84 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है। इसमें काम करता है ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर। सर्वाधिक क्लॉक स्पीड है 2 गीगाहर्ट्ज़। साथ देते हैं एड्रेनो 506 जीपीयू, 3 व 4 जीबी के रैम।
Xiaomi Redmi 6 Pro में 12+5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है, जो पीडीएएफ, एलईडी फ्लैश से लैस है। फ्रंट कैमरा भी 5 मेगापिक्सल का है, जो एआई पोर्ट्रेट मोड और एचडीआर मोड से लैस होकर आता है।
Xiaomi Redmi 6 Pro में 32 जीबी और 64 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो यूएसबी और हेडफोन जैक। Xiaomi Redmi 6 Pro को पावर देती है 4000 एमएएच की बैटरी। पर्याप्त सेंसर के साथ स्मार्टफोन का वज़न 178 ग्राम है।