शाओमी रेडमी 5 और
रेडमी 5 प्लस स्मार्टफोन चीन में 7 दिसंबर, गुरुवार को कंपनी के इवेंट में लॉन्च किए जाएंगे। इससे पहले इसी हफ्ते, शाओमी के प्रवक्ता डोनोवैन सूंग ने ट्विटर पर दो स्मार्टफोन की
तस्वीरें पोस्ट की थीं। अब, रेडमी 5 समार्टफोन के दो वीडियो टीज़र सामने आए हैं। इन वीडियो से स्मार्टफोन के बारे में बहुत ज़्यादा जानकारी नहीं मिलती, लेकिन फोन में 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाले डिस्प्ले और होम बटन ना होने का पता चलता है।
कंपनी, वीडियो टीज़र के जरिए शाओमी रेडमी 5 के लॉन्च के बारे में प्रचार कर रही है। जैसा कि हमने बताया कि,
वीडियो टीज़र में स्मार्टफोन के डिज़ाइन के अलावा ज़्यादा कुछ नहींदेखा सकता है। इससे पहले भी सूंग द्वारा जारी किए गए डिवाइस की तस्वीरों से यही जानकारी सामने आई थी। हमें पहले ही पता है कि फोन के फिंगरप्रिंट सेंसर को रियर पैनल पर शिफ्ट कर दिया गया है और स्मार्टफोन में 18:9 बेज़ल-लेस डिस्प्ले होगा।
सूंग की पोस्ट में स्मार्टफोन के कलर वेरिएंट के बारे में खुलासा हुआ था। उनके द्वारा ट्वीट की गईं तस्वीरों से खुलासा होता है कि रेडमी 5 ब्लैक, ब्लू और पिंक (रोज़ गोल्ड) कलर वेरिएंट में आएगा जबकि बड़े रेडमी 5 प्लस को ब्लैक और गोल्ड वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा।
याद दिला दें कि, टीना पर लिस्ट हुए डिवाइस को रेडमी 5 माना गया था। हमें इस डिवाइस के स्पेसिफिकेशन की के बारे में भी लिस्टिंग से पता चला था। टीना लिस्टिंग से फोन को 2 जीबी रैम, 3 जीबी रैम और 4 जीबी रैम के साथ 16 जीबी, 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज में पेश किए जाने का खुलासा हुआ है। स्टोरेज के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए (128 जीबी तक) बढ़ाने जा सकने की ख़बरें हहैं। स्मार्टफोन को 3200 एमएएच की बैटरी के साथ लिसट किया गया है, जबकि रेडमी 4 में 4100 एमएएच बैटरी दी गई है। नए फोन में 12 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। फोन का डाइमेंशन 151.8×72.8×7.7 मिलीमीटर और वज़न 157 ग्राम हो सकता है। स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 7.1.2 नूगा के साथ लिस्ट किया गया है और इसके मीयूआई 9 बिल्ड के साथ आने का खुलासा हुआ है। फिंगरप्रिंट सेंसर को फोन के रियर पैनल पर देखा जा सकता है।