शाओमी रेडमी 5 और रेडमी 5 प्लस स्मार्टफोन चीन में 7 दिसंबर को लॉन्च किए जाएंगे। चीनी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी ने वीबो पर यह घोषणा की। और इस पोस्ट में एक 'फुल स्क्रीन' डिस्प्ले का ज़िक्र है और इसके साथ में दिख रही तस्वीर से भी यही पता चलता है। शाओमी रेडमी 5 और रेडमी 5 पलस को 18:9 आस्पेक्ट रेशियो डिस्प्ले के साथ लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसके साथ ही, शाओमी के इन दोनों स्मार्टफोन में से एक को चीन की टेलीकम्युनिकेशंस सर्टिफिकेशन अथॉरिटी टीना पर भी देखा गया है। इस लिस्टिंग पर दिखे फोन के रेडमी 5 होने की उम्मीद है और इस लिस्टिंग से फोन में 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले होने का खुलासा हुआ है।
जैसा कि हमने बताया, शाओमी की
वीबो पोस्ट से रेडमी 5 और रेडमी 5 प्लस के बारे में बहुत ज़्यादा खुलासा नहीं होता। लेकिन फोन की लॉन्च तारीख़ और 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाले डिस्प्ले का पता चलता है। हालांकि, टीना पर
MDE1 और
MDT1 लिस्टिंग से एक जैसे स्मार्टफोन होने का पता चलता है। इस हैंडसेट में 5.7 इंच एचडी+ (720x1440 पिक्सल) 18:9 डिस्प्ले होगा।
गौर करने वाली बात है कि नए हैंडसेट में कंपनी ने बढ़ी हुई लंबाई और हार्डवेयर कैपेसिटिव बटन हटा दिए हैं। शाओमी, ओरिजिनल रेडमी 4 की तरह एक छोटे फ्रेम में 5.7 इंच बड़ा डिस्प्ले रखने में कामयाब रही है। टीना लिस्टिंग को सबसे पहले फोनअरीना ने
सार्वजनिक किया। इस लिसटिंग से पता लगता है कि आने वाले हैंडसेट में 5 इंच से बड़ा डिस्प्ले होगा, लेकिन आगे हार्डवेयर कैपेसिटिव बटन हटाने के बावज़ूद इसका डाइमेंशन
रेडमी 4 जितना ही होगा।
स्लैशलीक्स ने भी रेडमी 5 की लीक तस्वीरों ओर स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी है।
टीना पर MDE1 और MDT1 को लिस्ट किया गया है। यह स्मार्टफोन रेडमी 5 हो सकता है, जिसमें एक 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। फोन में स्नैपड्रैगन 450 या स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर हो सकता है। लेकिन स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर होने की उम्मीद कम है क्योंकि रेडमी 4 में एक स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर है और कंपनी द्वारा स्नैपड्रैगन 400 सीरीज़ वाला ही कोई प्रोसेसर दे सकती है।
कथित रेडमी 5 की टीना लिस्टिंग से फोन को 2 जीबी रैम, 3 जीबी रैम और 4 जीबी रैम के साथ 16 जीबी, 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज में पेश किए जाने का खुलासा हुआ है। स्टोरेज के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए (128 जीबी तक) बढ़ाने जा सकने की ख़बरें हहैं। स्मार्टफोन को 3200 एमएएच की बैटरी के साथ लिसट किया गया है, जबकि रेडमी 4 में 4100 एमएएच बैटरी दी गई है। नए फोन में 12 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। फोन का डाइमेंशन 151.8×72.8×7.7 मिलीमीटर और वज़न 157 ग्राम हो सकता है। स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 7.1.2 नूगा के साथ लिस्ट किया गया है और इसके मीयूआई 9 बिल्ड के साथ आने का खुलासा हुआ है। फिंगरप्रिंट सेंसर को फोन के रियर पैनल पर देखा जा सकता है।
वहीं
पिछली लीक की बात करें तो रेडमी 5 प्लस में स्नैपड्रैगन 625 या स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन को 4000 एमएएच बैटरी के साथ अलग-अलग रैम व स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। 7 दिसंबर के लॉन्च इवेंट में बहुत ज़्यादा समय बाकी नहीं है और शाओमी द्वारा इवेंट में रेडमी 5 और रेडमी 5 प्लस के बारे में जल्द और जानकारी दिए जाने की उम्मीद है।