शाओमी रेडमी 3 स्मार्टफोन को जनवरी में लॉन्च किया गया था। इसके बाद मार्च में शाओमी ने रेडमी 3 प्रो स्मार्टफोन पेश किया। अब शाओमी रेडमी 3 के एक तीन नए वेरिएंट के बारे में पता चला है। रेडमी 3 के नए वेरिेएंट चीन की सर्टिफिकेशन साइट टीना पर लिस्ट कर दिए गए हैं।
टीना पर रेडमी 3 फोन के 32 जीबी स्टोरेज वाले तीन फोन लिस्ट किए गए हैं। इन ग्रे, सिल्वर और गोल्ड कलर वेरिएंट को रेडमी 3ए या रेडमी 3एस कहा जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि शाओमी आने वाले कुछ हफ्तों में इन स्मार्टफोन की घोषणा कर सकती है। इन स्मार्टफोन को रेडमी 3 से कम कीमत पर पेश किया जा सकता है।
याद दिला दें, हाल ही में टीना पर गोल्डन कलर वेरिएंट में इसी वेरिएंट का 16 जीबी स्टोरेज
लिस्ट किया गया था। इन सभी नए लिस्टेड स्मार्टफोन में रेडमी 3 वाले स्पेसिफिकेशन ही हैं और इनके रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
शाओमी के इस नए वेरिएंट में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो क्वालकॉम स्नैपड्रऐगन 415 हो सकता है। इसके अलावा 1080पिक्सल वेरिएंट को भी लिस्ट किया गया है।
शाओमी रेडमी 3ए/एस में (1280 x 720 पिक्सल) रिजॉल्यूशन का 5 इंच डिस्प्ले हो सकता है। इस फोन में 2 जीबी रैम, 16/32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज हो सकती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए (128 जीबी तक) बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो आधारित एमआईयूआई पर चलेगा। नए रेडमी 3 में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा होगा। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल हो सकता है। फोन को पावर देने के लिए 4000/4100 एमएएच की बैटरी जा सकती है।