शाओमी ने हाल ही में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन
एमआई 5 लॉन्च करने के बाद
एमआई मैक्स लॉन्च किया था। अब लगता है कंपनी दो नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है। शाओमी के दो नए स्मार्टफोन को चीन की सर्टिफिकेशन साइट टीना पर लिस्ट कर दिया गया है। इन दोनों स्मार्टफोन के रियर पर मी लोगो दिया गया है।
जीएसएमअरीना की एक रिपोर्ट के
मुताबिक, टीना पर लिस्ट हुए इन दोनों स्मार्टफोन का डिजाइन शाओमी के पिछले डिवाइस से मिलते-जुलता है। हालांकि अभी तक इन डिवाइस की पहचान के तौर पर कोई नाम नहीं दिया गया है। लेकिन इन यूनिट को 2016030 और 2015115 के तौर पर लिस्ट किया गया है। दोनों स्मार्टफोन का डिजाइन काफी हद तक
शाओमी रेडमी 3 और
रेडमी नोट 3 जैसा है। अनुमान है कि शाओमी के ये दो नए फोन इन दोनों स्मार्टफोन के अपग्रेडेड वेरिएंट हो सकते हैं।
2016030 नंबर से
लिस्ट हुए स्मार्टफोन में 1280 x 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 5 इंच एलसीडी डिस्प्ले हो सकता है। इस फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 1.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 415 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 16 जीबी एक्सपेंडेबल मेमोरी हो सकती है। कुल मिलाकर, यह एक मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा। फोन सिल्वर औौर गोल्ड कलर में कॉम्पेक्ट मेटल बॉडी से लैस होगा। इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 139.3 × 69.6 × 8.5 मिलीमीटर और वजन 143 ग्राम है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलने वाले इस फोन में 2850 एमएएच बैटरी होने की बात कही गई है।
रेडमी नोट 3 का अपग्रेडेड फोन माने जा रहे फोन को टीना पर 2015115 नंबर से
लिस्ट किया गया है। इस फोन में 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले, 1.8 गीगाहर्ट्ज़ हेक्सा-कोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैमस 16 जीबी एक्सपेंडेबल स्टोरेज हो सकती है। फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। फोन का डाइमेंशन 149.96 × 76.06 × 8.69 मिलीमीटर और वजन 165.91 ग्राम है। बैटरी 4000 एमएएच की है। लेकिन टीना लिस्टिंग में फोन के एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर चलने का दावा किया गया है।