Xiaomi ग्लोबल मार्केट में Xiaomi Portable Photo Printer 1S लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हाल ही में यह डिवाइस शाओमी की ग्लोबल वेबसाइट पर
लिस्ट हुआ है। यह Mi Home ऐप और ZINK पेपर का इस्तेमाल करके डायरेक्ट स्मार्टफोन से फोटो प्रिंट करता है। यहां हम आपको Xiaomi Portable Photo Printer के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Xiaomi Portable Photo Printer 1S Price
Xiaomi Portable Photo Printer 1S की कीमत और ग्लोबल रिलीज तारीख का खुलासा नहीं हुआ है। चीन में प्रिंटर की कीमत 399 युआन (लगभग 4,655 रुपये) है। Xiaomi का कहना है कि प्रिंट की लागत 1.98 युआन (लगभग 22.85 रुपये) प्रति शीट तक कम हो सकती है। अभी यह साफ नहीं है कि यह अन्य ब्रांड के ZINK पेपर के साथ काम करता है या नहीं।
Xiaomi Portable Photo Printer 1S Features
Xiaomi Portable Photo Printer 1S में ZINK (जीरो-इंक) टेक्नोलॉजी दी गई है, इसका मतलब है कि इसे इंक कार्ट्रिज की जरूरत नहीं है। यह कलर क्रिस्टल को एक्टिव करने के लिए स्पेशल पेपर को हीट करता है। प्रिंट की गई फोटो में एक स्टिकी बैक होती है और इसे स्क्रैपबुक या फोन कवर आदि पर रखा जा सकता है। बॉक्स में फोटो पेपर की 5 शीट शामिल हैं। 1S प्रिंटर AR फोटो का सपोर्ट करता है। यूजर्स Mi Home ऐप के जरिए फोटो में 15 सेकंड का वीडियो या 60 सेकंड का ऑडियो क्लिप अटैच कर सकते हैं। ऐप से स्कैन किए जाने पर प्रिंट की गई फोटो लिंक किए गए मीडिया को चलाती है। ऐप फिल्टर, कोलाज लेआउट और अवतार या टेक्स्ट के साथ वॉटरमार्क जैसे एडिटिंग टूल भी प्रदान करता है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट मिलता है, जिससे यह कनेक्ट होता है। यह एक बार में तीन डिवाइस तक का सपोर्ट करता है। इसके लिए वाई-फाई की जरूरत नहीं है। प्रिंटर JPEG, PNG और HEIF जैसे इमेज फॉर्मेट का सपोर्ट करता है। यह एंड्रॉयड 8.0 या आईओएस 12.0 और नए वर्जन के साथ काम करता है। AR कंटेंट को एमआई होम ऐप के जरिए मैनेज किया जाता है, जिसमें प्रति यूजर अकाउंट 100 AR फोटो की लिमिट होती है। डाइमेंशन की बात करें तो प्रिंटर की लंबाई 82 मिमी, चौड़ाई 124 मिमी, मोटाई 22 मिमी है। कॉम्पैक्ट होने के चलते इसे आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।