Xiaomi अपने आगामी स्मार्टफोन Pocophone F1 में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर देने की तैयारी में है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि शाओमी पोकोफोन एफ1 हैंडसेट पर काम कर रही है। बेंचमार्क लिस्टिंग और ऑनलाइन स्टोर से शाओमी पोकोफोन एफ1 के स्पेसिफिकेशन लीक हुए हैं। बता दें कि स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर से लैस मार्केट में चीनी हैंडसट निर्माता कंपनी शाओमी के चार स्मार्टफोन मौजूद हैं- Mi 8, Mi 8 Explorer Edition, Mi Mix 2S और Black Shark। अब पोकोफोन ब्रांड से शाओमी एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। शाओमी पोकोफोन एफ1 के फिलहाल स्पेसिफिकेशन ही सामने आए हैं लेकिन अभी तस्वीर लीक नहीं हुई है।
बेलारुसियन स्टोर पर Xiaomi Pocophone F1 के स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं। वेबसाइट पर लिस्टिंग के मुताबिक, डुअल सिम वाले पोकोफोन एफ1 में 6.18 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले होगा, ऑस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 वाला। शाओमी का यह हैंडसेट स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम के साथ आएगा। एलईडी फ्लैश, डुअल ऑटोफोकस, डुअल पिक्सल, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस पोकोफोन एफ1 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका एक सेंसर 12 मेगापिक्सल और दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का होगा। सुपर पिक्सल टेक्नोलॉजी और फेस अनलॉक फीचर से लैस सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
Pocophone F1 64 जीबी और 128 जीबी दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ आएगा, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकेगा। कनेक्टिविटी की बात करें तो स्मार्टफोन 4जी, वाईफाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, जीपीएस/ एजीपीएस, ग्लोनास के साथ आएगा। रेडिट यूजर ने शाओमी पोकोफोन एफ1 के एंटूटू बेंचमार्क स्कोर का
स्क्रीनशॉट को लीक किया था।
शाओमी का यह हैंडसेट 4000 एमएएच की बैटरी क्षमता के साथ आएगा जिसमें क्विक चार्ज 3.0 टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया जाएगा। स्पेसिफिकेशन के बाद अब बात पोकोफोन एफ1 स्मार्टफोन के कीमत की। Pocophone F1 दो स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। 6 जीबी रैम/ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 420 यूरो (लगभग 33,800 रुपये), 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 460 यूरो (लगभग 37,000 रुपये) होगी. एक वेरिएंट 5.99 इंच डिस्प्ले के साथ आएगा जिसका रिज़ोल्यूशन 1080x2160 पिक्सल होगा। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में शाओमी का यह स्मार्टफोन ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में मिलेगा।