• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • 8,720mAh बैटरी, 6GB रैम, 256GB स्टोरेज, 13MP कैमरा के साथ Xiaomi Pad 5 टैबलेट लॉन्च, जानें कीमत

8,720mAh बैटरी, 6GB रैम, 256GB स्टोरेज, 13MP कैमरा के साथ Xiaomi Pad 5 टैबलेट लॉन्च, जानें कीमत

Xiaomi Pad 5 की कीमत EUR 349 (लगभग 30,300 रुपये) है, जिसमें टैब का 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प मिलता है। टैब के 6 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 399 (लगभग 34,600 रुपये) है।

8,720mAh बैटरी, 6GB रैम, 256GB स्टोरेज, 13MP कैमरा के साथ Xiaomi Pad 5 टैबलेट लॉन्च, जानें कीमत

कॉस्मिक ग्रे और पर्ल व्हाइट कलर ऑप्शन में मिलेगा Xiaomi Pad 5

ख़ास बातें
  • Xiaomi Pad 5 में मौजूद है 11-इंच का WQHD+ डिस्प्ले
  • 8,720mAh बैटरी से लैस है शाओमी पैड 5
  • 23 सितंबर से शुरू होगी टैबलेट की सेल
विज्ञापन
Xiaomi Pad 5 tablet और Xiaomi Smart Pen को Xiaomi 11T सीरीज़ के ग्लोबल इवेंट के दौरान साथ लॉन्च कर दिया गया है। यह टैबलेट 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले रिफ्रेश रेट से लैस है और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 860 प्रोसेसर और 256 जीबी स्टोरेज दी गई है। शाओमी पैड 5 के साथ, कंपनी ने Smart Pen से भी पर्दा उठाया है, जो कि बटन के साथ आता है जिसके जरिए स्विफ्ट नोट्स और स्क्रीनशॉट लिए जा सकते हैं। स्मार्ट पेन मैग्नेटिक रूप से टैबलेट के ऊपरी हिस्से पर क्लिप होता है, जो कि पेन के लिए चार्जिंग पैड के रूप में काम करता है।
 

Xiaomi Pad 5 price, sale

Xiaomi Pad 5 की कीमत EUR 349 (लगभग 30,300 रुपये) है, जिसमें टैब का 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प मिलता है। टैब के 6 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 399 (लगभग 34,600 रुपये) है। यह टैब आपको कॉस्मिक ग्रे और पर्ल व्हाइट कलर ऑप्शन में मिलेगा। शाओमी पैड 5 की सेल 23 सिंतबर से शुरू होने जा रही है।

हालांकि, टैब को जल्दी खरीदने वाले ग्राहकों को डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है, जिसके तहत टैब के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 299 (लगभग 25,900 रुपये) होगी। पहली सेल AliExpress पर उपलब्ध होगी। हालांकि, इसे आप Amazon, Lazada और Mi.com के जरिए भी खरीद सकते हैं।
 

Xiaomi Pad 5 specifications

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Xiaomi Pad 5 टैब Android 11 आधारित MIUI 12.5 पर काम करता है और इसमें 11-इंच का WQHD+ (1,600x2,560 पिक्सल) TrueTone डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आता है। साथ ही इसमें 16:10 आस्पेक्ट रेशियो और Dolby Vision व HDR10 सपोर्ट मौजूद है। इसके अलावा, यह टैब क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 860 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6 जीबी रैम मौजूद है। शाओमी पैड 5 की स्टोरेज 256 जीबी है। इसमें फेस अनलॉक व मल्टी-टास्किंग के लिए स्प्लिट स्क्रीन सपोर्ट भी मौजूद है।

फोटोग्राफी व वीडियो के लिए टैब में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ एलईडी फ्लैश मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा, जो कि 1080p रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। टैब में 8,720mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 33 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Xiaomi का दावा है कि यह 10 घंटे तक की गेमिंग, 16 घंटे तक की वीडियो प्लेबैक और 5 घंटे तक का म्यूज़िक प्लेबैक प्रदान करती है। इसके अलावा, टैबलेट में चार स्पीकर और डॉल्बी अटॉमस सपोर्ट मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5, यूएसबी टाइर-सी पोर्ट आदि मौजूद है। इस टैब में Netflix app प्री-इंस्टॉल मिलेगा।
 

Xiaomi Smart Pen

शाओमी पैड 5 Xiaomi Smart Pen को सपोर्ट करता है। यह दो बटन के साथ आता है, जो कि यूज़र को नोट्स लिखने और इंस्टेंट स्क्रीनशॉट लेने में मदद करता है। स्मार्ट पेन 4,096 लेवल प्रेशर सेंसिटिविटी के साथ आता है और इसकाभार 12.2 ग्राम है। यह पेन गेस्चर नेविगेशन को सपोर्ट करता है। शाओमी स्मार्ट पेन के लिए मैग्नेटिक क्लिप-ऑन वायरलेस चार्जिंग बेस के रूप में भी काम करता है। कंपनी का दावा है कि इसे फुल चार्ज होने में सिर्फ 18 मिनिट लगते हैं।
 
 
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Bright, 120Hz display
  • Dolby Vision and Dolby Atmos support
  • Loud and clear quad-speaker system
  • Very good battery life
  • Excellent gaming performance
  • Quality keyboard and stylus accessories (optional)
  • Charging is relatively fast
  • कमियां
  • Missing headphone jack and fingerprint scanner
  • No cellular option
  • No bundled cover
डिस्प्ले11.00 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 860
फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल
रिज़ॉल्यूशन2560x1600 पिक्सल
रैम6 जीबी
ओएसएंड्रॉ़यड 11
स्टोरेज256 जीबी
रियर कैमरा13-मेगापिक्सल
बैटरी क्षमता8720 एमएएच
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung Galaxy S25 सीरीज लॉन्च से पहले 34 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S24 5G
  2. Blinkit से 10 मिनट में होगी iPhone और कई स्मार्टफोन्स की डिलीवरी
  3. अंतरिक्ष से दिखा महाकुंभ मेला, सामने आई तस्‍वीरें, जानें पूरी‍ डिटेल
  4. Netflix के प्लान हुए महंगे, इन देशों में यूजर्स को चुकाने होंगे ज्यादा पैसे
  5. Infinix Smart 9 HD लाइव शॉट हुए लीक, जल्द भारत में होगा लॉन्च
  6. iQOO 14 Pro पर चल रहा काम, Samsung OLED डिस्प्ले के साथ देगा दस्तक!
  7. IND vs ENG T20I Live: भारत-इंग्लैंड के बीच आज पहले T20I मैच में होगा घमासान! यहां देखें फ्री!
  8. TCL K7G Plus स्मार्ट डोर लॉक लॉन्च, 3D फेशियल रिकग्निशन के साथ 5-6 महीने चलेगी बैटरी
  9. Nothing Phone (3) का दिखा टीजर, स्पेशल एडिशन के साथ होगा लॉन्च!
  10. iPhone 17 सीरीज में बदल जाएगा फोन का डिजाइन! तस्वीरें लीक
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »