स्मार्टफोन मेकर Xiaomi जल्द अपनी नई डिवाइसेज लॉन्च करने जा रही है। एक टिप्सटर ने यह दावा किया है। ऐसी खबरें हैं कि शाओमी चीनी मार्केट के लिए दो नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है, जो स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस हो सकते हैं। इन मॉडलों में Xiaomi और Redmi की ब्रैंडिंग होने की उम्मीद है। टिपस्टर मुकुल शर्मा की ओर से शेयर की गई जानकारी में पता चलता है कि Xiaomi स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस अपना नया मॉडल जल्द ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने जा रही है।
टिपस्टर ने
दावा किया कि स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ आने वाले Xiaomi के इन फोन में 67W की फास्ट चार्जिंग मिलने की उम्मीद है। टिपस्टर का यह भी कहना है कि ये फोन दमदार कैमरों से लैस होने वाले हैं। हालांकि टिप्सटर ने कैमरों और डिवाइसेज के बाकी फीचर्स के बारे में डिटेल में कुछ भी नहीं बताया है।
टिपस्टर ने अपने ट्वीट में बताया है कि इन फोन्स का ग्लोबल लॉन्च कन्फर्म हो गया है। भारत में लॉन्च की अभी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन बहुत जल्द ये डिवाइस देश में भी दस्तक दे सकती हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि टिपस्टर Xiaomi 2112123AC फोन के बारे में बात कर रहे हैं, जिसे हाल ही में TENAA और चीन की 3C अथॉरिटीज ने अप्रूव्ड किया था। इस मॉडल के जल्द ही चीन में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे स्पेक्स के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है। मुमकिन है कि आने वाले दिनों में इस डिवाइस के बारे में और जानकारी सामने आएगी।
शाओमी से ही जुड़ी एक
नई रिपोर्ट में Xiaomi 12 Ultra और इस फोन के एक और वैरिएंट Xiaomi 12 Ultra एन्हांस्ड एडिशन की अहम डिटेल्स के बारे में भी जानकारी दी गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि ये डिवाइस Xiaomi MIX 4 का स्प्रीचुअल सक्सेसर हो सकती हैं।
रिपोर्टों में कहा गया है कि दोनों ही डिवाइसेज में स्नैपड्रैगन 8 Gen1 चिपसेट यानी स्नैपड्रैगन 898 प्रोसेसर होगा, जिसे अब तक का सबसे तेज प्रोसेसर बताया गया है। फोन के रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो उसमें 50 मेगापिक्सल + 48 मेगापिक्सल + 48 मेगापिक्सल + 48 मेगापिक्सल के चार कैमरे मिलने की उम्मीद है। इतने दमदार लेंस की वजह से ये डिवाइस 120x जूम और 15x विडियो जूम का सपोर्ट भी दे सकती हैं।