Xiaomi कंपनी 15 सितंबर को एक लॉन्च इवेंट का आयोजन करने जा रही है, जिसमें Xiaomi 11T रेंज को पेश किया जा सकता है। वहीं, अब लेटेस्ट लीक की मानें, तो कंपनी एक नया 5G स्मार्टफोन लेकर आने की तैयारी में है, जो कि हाई-रिफ्रेश रेट और 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दस्तक देगा। यही नहीं इस नए फोन में कथित रूप से 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। फिलहाल, यह फोन कौन-सा होगा और किसी सीरीज़ में शामिल होगा इससे संबंधित किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है।
Gizmochina की लेटेस्ट
रिपोर्ट में चीनी टिप्सटर Digital Chat Station का हवाला देते हुए जानकारी दी गई है कि Xiaomi कंपनी जल्द ही नया 5G स्मार्टफोन पेश करने वाली है। इस फोन का मॉडल नंबर K16A हो सकता है। रिपोर्ट में स्मार्टफोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी दी गई है, जिसके मुताबिक यह फोन 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ दस्तक दे सकता है। साथ ही फोन में 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी सीरीज़ प्रोसेसर से लैस हो सकता है। वहीं, फोन में हाई-रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और सेल्फी कैमरा के लिए होल-पंच डिज़ाइन और दिया जाएगा।
हालांकि, यह फोन किस सीरीज़ का हिस्सा होगा या फिर इसे बिल्कुल ही नए मॉडल के रूप में पेश किया जाएगा इससे संबंधित किसी प्रकार की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।
आपको बता दें, हाल ही में इसी टिप्सटर ने जानकारी दी थी कि जल्द ही Xiaomi सब-ब्रांड Redmi का नया स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस होगा और इसमें 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में भी 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें