Xiaomi ने उसकी लेटेस्ट कस्टम Android स्किन, MIUI 14 को पेश कर दिया है। तकनीकी रूप से आपको यह बात समझने में परेशानी हो सकती है, इसलिए हम बता देते हैं कि शाओमी स्मार्टफोन यूजर्स के लिए कंपनी ने नया यूजर इंटरफेस पेश किया है। यह गूगल के Android 13 पर बेस्ड है। इसमें बहुत सारे विजुअल बदलाव, कई नए फीचर्स और बेहतर क्रॉस-डिवाइस सपोर्ट मिलता है। चीनी कंपनी का कहना है कि MIUI 14 का फर्मवेयर साइज MIUI 13 के मुकाबले में कम है। यह बेहतर परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी के लिए एक एडवांस सिस्टम आर्किटेक्चर से लैस है। MIUI 14 में क्या कुछ नया है, आइए जानते हैं।
डिजाइन : MIUI 14 एक विजुअल ओवरहाल से लैस है। कंपनी ने आइकन और ओवरऑल UI में बदलाव किया है। आइकन बड़ा है और उनका साइज कस्टमाइज कर सकते हैं। इसके अलावा नए विजेट फॉर्मेट और होम स्क्रीन फोल्डर भी हैं जो यूजर्स को ज्यादा कस्टमाइजेशन ऑप्शन प्रदान करते हैं।
परफॉर्मेंस : Xiaomi ने MIUI 14 के लॉन्च के दौरान परफॉर्मेंस को लेकर काफी कुछ कहा। सॉफ्टवेयर को लाइट बनाने के लिए कंपनी ने काफी काम किया है।
Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 एक नए MIUI फोटॉन इंजन से लैस है जो कि एंड्रॉयड कर्नेल पर काम करता है। यह थर्ड पार्टी डेवलपर्स को आसान और ज्यादा पावर एफिशिएंट ऐप बनाने देता है। सिस्टम मेमोरी फुटप्रिंट्स काफी कम हुए हैं और सिर्फ 8 ऐप्स हैं जिन्हें अनइंस्टॉल नहीं किया जा सकता। शाओमी दावा करती है कि सिस्टम फ्लो में 60% तक सुधार हुआ है। सिर्फ सिस्टम ऐप्स ही नहीं, बल्कि थर्ड पार्टी ऐप्स भी बेहतर परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी देते हैं।
नए फीचर्स: MIUI 14 की सबसे बड़ी खासियत इसका छोटा साइज है। फर्मवेयर का साइज सिर्फ 13.09GB है, जो MIUI के पुराने वर्जन के मुकाबले बहुत कम है। कंपनी ने ऐप क्लीनिंग फीचर भी दिया है जो लो फ्रीक्वेंसी वाले ऐप्स को कंप्रेस करेगा और डुप्लिकेट फाइल की सिर्फ एक कॉपी सेव करेगा। सॉफ्टवेयर नए नोटिफिकेशन मैनेजमेंट से लैस है। यूजर्स अब एक स्वाइप में रेजिडेंट नोटिफिकेशन को बंद कर पाएंगे। नए इंस्टॉल हुए ऐप्स को नोटिफिकेशन ऑथराइजेशन की जरूरत पड़ेगी। प्राइवेसी बेहतर हुई है, क्योंकि क्लाउड में यूजर डेटा स्टोर नहीं होगा और सभी एक्शन भी डिवाइस पर ही काम करेंगे।
एआई फीचर्स: MIUI 14 में कई नए AI फीचर शामिल हैं। UI अब इमेज से टेक्स्ट निकाल सकता है। यूजर्स इसे आसानी से पहचाने के लिए गैलरी इमेज पर टेक्स्ट को प्रेस और होल्ड करके रख सकते हैं। यह 8 लैंग्वेज को सपोर्ट करता है। वीडियो कॉन्फ्रेंस के लिए लाइव कैप्शनिंग फीचर भी दिया गया है। Xiaomi ने Mi AI वॉयस असिस्टेंट में भी काफी बदलाव किए हैं। इसका इस्तेमाल डॉक्युमेंट्स को स्कैन करने, ट्रांसलेट करने और स्पैम कॉल्स को फिल्टर करने के लिए कर सकते हैं। यह वॉयस कमांड के जरिए मुश्किल डेली टास्क आसानी से कर सकता है।