शाओमी ने मोबाइल पेमेंट इंडस्ट्री में कदम रख दिया है। कंपनी ने एनएफसी पर आधारित पेमेंट सर्विस मी पे की शुरुआत की है। यह पेमेंट सिस्टम सैमसंग पे, एंड्रॉयड पे और ऐप्पल पे की तरह काम करेगा। इसमें स्मार्टफोन के बीच वायरलेस ट्रांसमिशन के लिए एनएफसी का इस्तेमाल होता है। इस सर्विस का मकसद फिजिकल क्रेडिट/ डेबिट कार्ड के इस्तेमाल को खत्म करना है। शाओमी ने उन बैंकों के नाम का भी ऐलान किया है जो मी पे को सपोर्ट करेंगे।
ज्ञात हो कि मी 5 एनएफसी फ़ीचर के साथ आने वाला शाओमी का एक मात्र स्मार्टफोन है। हमें उम्मीद है कि कंपनी अपनी पेमेंट सेवा को जल्द ही मी 5 यूज़र के लिए उपलब्ध कराएगी। अन्य एनएफसी आधारित पेमेंट सर्विस की तरह मी पे में भी यूज़र अपने कार्ड के सारे ब्योरे स्टोर कर पाएंगे। इनमें क्रेडिट, डेबिट, लॉयेलिटी, गिफ्ट या मेंबरशिप कार्ड शामिल हैं। ऐसे करने के बाद यूज़र को हर जगह अपने कार्ड को साथ ले जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। इसके बाद यूज़र किसी भी पेमेंट को फोन के जरिए ही कर पाएंगे। राशि भुगतान करने के लिए एनएफसी से लैस स्मार्टफोन को उसको सपोर्ट करने वाले रीडर के पास ले जाना होगा। इसके बाद यूज़र सिर्फ पेमेंट टैप करके भुगतान कर पाएंगे।
गौर करने वाली बात है कि स्थानीय मार्केट में शाओमी की भिड़ंत ऐप्पल पे और सैमसंग पे से होगी। अब जब शाओमी ने मी पे को लॉन्च कर दिया है। हम भविष्य में उसके ज्यादातर हैंडसेट में एनएफसी फ़ीचर होने की उम्मीद कर सकते हैं। संभव है कि जल्द ही लॉन्च किए जाने वाले शाओमी रेडमी 4 और मी नोट 2 में भी यह फ़ीचर हो।
इसके साथ शाओमी ने एक और घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट
लॉन्च किया है। अब मार्केट में मी वाशिंग मशीन भी मिलेगा जिसकी कीमत 1,499 चीनी युआन (करीब 15,000 रुपये) है। इसका वज़न 34 किलोग्राम है और इसका डाइमेंशन 500x630x415 मिलीमीटर है। इसकी क्षमता 2.8 किलोग्राम है। इसका नियंत्रण मी ऐप से भी किया जा सकता है। इसमें यूज़र को 14 मोड मिलेंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।