Xiaomi ने गुरुवार को एक इवेंट में अपनी मी मिक्स 3 स्मार्टफोन से पर्दा उठा लिया। डिवाइस मैगनेटिक स्लाइडिंग फ्रंट कैमरा, डुअल रियर कैमरा सेटअप, दो सेल्फी सेंसर और वाकई में बिना बेज़ल वाले डिस्प्ले के साथ आता है।
Xiaomi Mi Mix 3 में कोई डिस्प्ले नॉच नहीं है और निचले हिस्से पर भी बेज़ल ना के बराबर है। कंपनी ने अलग-अलग किस्म को सेंसर डिस्प्ले के पीछे छिपाए रखा है। इन्हें मैगनेटिक स्लाइडर को एक्टिव करने पर इस्तेमाल में लाया जा सकता है। फोन में तेज़ वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट है। यह 10 वॉट के वायरलेस चार्जर के साथ आता है। Xiaomi Mi Mix 3 में 10 जीबी तक रैम, स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और एआई से लैस 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
Xiaomi Mi Mix 3 की कीमत
शाओमी मी मिक्स 3 की कीमत 3,299 चीनी युआन (करीब 34,800 रुपये) से शुरू होती है। इस दाम में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट बेचा जा रहा है। 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 3,599 चीनी युआन (करीब 37,900 रुपये) है। इस हैंडसेट के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 3,999 चीनी युआन (करीब 42,100 रुपये) में बेच जाएगा। इस फोन का एक पैलेस म्यूज़ियम स्पेशल एडिशन भी है। इसका डिज़ाइन अनोखा है और यह एक्सेसरी के साथ आता है। 10 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले इस वेरिएंट की कीमत 4,999 चीनी युआन (करीब 52,700 रुपये) है। स्मार्टफोन ऑनिक्स ब्लैक, जेड ग्रीन और सेफायर ब्लू रंग में उपलब्ध होगा। फिलहाल, Xiaomi ने इस हैंडसेट को भारत में उपलब्ध कराने के बारे में कुछ नहीं बताया है।
Xiaomi Mi Mix 3 स्पेसिफिकेशन, फीचर
डुअल-सिम शाओमी मी मिक्स 3 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित मीयूआई 10 पर चलेगा। इसमें दो नैनो सिम इस्तेमाल किए जा सकेंगे। हैंडसेट में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) ओलेड पैनल है। आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 93.4 प्रतिशत है। रफ्तार देने के लिए मौज़ूद है स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 630 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। जुगलबंदी के लिए 10 जीबी तक रैम मिलेंगे।
इस फोन में कुल चार कैमरे हैं। दो फ्रंट कैमरे के साथ दो रियर कैमरे दिए गए हैं। फोन के पिछले हिस्से पर दो 12 मेगापिक्सल के सेंसर हैं। एक वाइड एंगल लेंस है और दूसरा टेलीफोटो लेंस। वाइड एंगल लेंस में सोनी आईएमएक्स363 सेंसर है जो एफ/1.8 अपर्चर वाला है। टेलीफोटो लेंस में सैमसंग एस5के3एम3+ सेंसर है। इसका अपर्चर एफ/2.4 है। अन्य फीचर में डुअल-एलईडी फ्लैश, ओआईएस, ऑप्टिकल ज़ूम, एआई बैकग्राउंड म्यूजिक, 960 फ्रेम प्रति सेकेंड स्लो मोशन, एआई सीन डिटेक्शन, एआई बोकेह, एआई स्टूडियो और एआई सीन डिटेक्शन शामिल हैं। फ्रंट पैनल पर एक 24 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर है। ये सेल्फी लाइट सपोर्ट के साथ आते हैं। फ्रंट कैमरे में एआई से लैस ब्यूटीफिकेशन और बोकेह इफेक्ट फीचर हैं।
स्मार्टफोन में रियर पर फिंगरप्रिेंट सेंसर है। बैटरी 3850 एमएएच की है। कनेक्टिविटी फीचर में डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी डुअल-बैंड, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।