Xiaomi अपनी Mi CC9 सीरीज़ से 2 जुलाई को पर्दा उठाएगी। कंपनी ने सोशल मीडिया पर इस सीरीज़ को लेकर कई टीज़र पोस्टर भी ज़ारी किए हैं। ताज़ा टीज़र से पुष्टि हुई है कि कंपनी Mi CC9 फोन के तीन वेरिएंट लाएगी। वहीं, मी सीसी9 में 8 जीबी रैम होगा और यह 256 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा। इसके अलावा CC9 Meitu Custom Edition के रिटेल बॉक्स की तस्वीर भी साझा की गई है।
शाओमी के सीईओ ली जून ने
Weibo पर पुष्टि की कि अगले हफ्ते मी सीसी9 सीरीज़ के तीन फोन लॉन्च होंगे- Mi CC9, Mi CC9e और Mi CC9 Meitu Custom Edition। कस्टम एडिशन वेरिएंट का रिटेल बॉक्स बाकी दो से बहुत अलग है। नए वेरिएंट का बॉक्स स्काई ब्लू रंग का है और यह Mi CC9 के सफेद बॉक्स से काफी बड़ा भी है।
इसके अलावा ली जून ने फोन के लो लाइट सेल्फी कैमरा परफॉर्मेंस की तारीफ भी की है। फोन सुपर नाइट सीन मोड से लैस है। उन्होंने अंधेरे कमरे की
दो तस्वीरे साझा की हैं। इनमें से एक को आम मोबाइल फोन से लिया गया है और दूसरे को Mi CC9 Meitu Custom Edition से। आप नीचे इस्तेमाल की गई तस्वीरों को देखकर अंतर जान सकते हैं।
Xiaomi Mi CC9 के डार्क ब्लू ग्रेडिएंट पैनल फिनिश की
तस्वीरें पहले ही आ चुकी हैं। Xiaomi ने पहले ही मी सीसी9 के व्हाइट ग्रेडिएंट वेरिएंट की
तस्वीरें साझा की हैं। साथ में फोन का रिटेल बॉक्स भी शेयर किया जा चुका है। कंपनी ने बताया है कि यह फोन 48 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 32 मेगापिक्सल के सेल्फी सेंसर के साथ आएगा। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा।
Xiaomi Mi CC9e की कीमत को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि इसके 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की शुरुआती कीमत 1,599 चीनी युआन (लगभग 16,100 रुपये) हो सकती है। वहीं, दूसरी ओर, Mi CC9 के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की शुरुआती कीमत 2,599 चीनी युआन (लगभग 26,200 रुपये) है।
Mi CC9 में 6.39 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर और स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर हो सकता है।