• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे वाले Xiaomi के दो स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन लीक

32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे वाले Xiaomi के दो स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन लीक

रिपोर्ट के मुताबिक, Xiaomi Mi CC9 और Mi CC9e स्मार्टफोन को सेल्फी के दीवानों के लिए लाया जा रहा है।

32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे वाले Xiaomi के दो स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन लीक
ख़ास बातें
  • Mi CC9 स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर होगा
  • Xiaomi Mi CC9e में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर होने का दावा
  • 48 मेगापिक्सल के रियर कैमरे से लैस होंगे शाओमी के दोनों स्मार्टफोन
विज्ञापन
खबर है कि Xiaomi दो नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है। शाओमी ने बीते साल ही Meitu ब्रांड के हार्डवेयर डिविज़न को खरीदा था। यह चीन की सेल्फी ऐप और स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है। अब शाओमी इस ब्रांड की मदद से दो नए फोन लाने वाली है। बीते कुछ दिनों में Xiaomi Mi CC9 और Xiaomi Mi CC9e के बारे में इंटरनेट पर सामने आई है। ऐसा प्रतीत होता है कि शाओमी बीते साल नवंबर महीने में की गई खरीदारी का फायदा अब उठाना चाहती है।

ऑनलाइन रिपोर्ट के मुताबिक, Xiaomi Mi CC9 और Mi CC9e स्मार्टफोन को सेल्फी के दीवानों के लिए लाया जा रहा है। टिप्सटर मुकुल शर्मा के मुताबिक, Mi CC9 स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर होगा। यह वाटरड्रॉप नॉच, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 4,000 एमएएच की बैटरी के साथ आएगा। यह 27 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और एनएफसी दिए जाने का भी दावा किया गया है।

दूसरी तरफ, Xiaomi Mi CC9e में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर होने का दावा है। यह रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, एनएफसी, 4000 एमएएच की बैटरी और 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। यह वाटरड्रॉप नॉच, 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ आएगा।

इसके अतिरिक्त दोनों फोन की कीमतों को लेकर भी दावा किया गया है। टिप्सटर मुकुल शर्मा के मुताबिक, Mi CC9e का एक मात्र वेरिएंट 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला होगा। फोन का दाम 1,599 चीनी युआन (करीब 16,000 रुपये) होगा। Xiaomi Mi CC9 के तीन वेरिएंट होंगे- 6 जीबी + 128 जीबी, 8 जीबी + 128 जीबी और 8 जीबी + 256 जीबी। इन वेरिएंट की कीमतें क्रमशः 2,499 चीनी युआन (करीब 25,100 रुपये), 2,799 चीनी युआन (करीब 28,100 रुपये) और 3,099 चीनी युआन (करीब 31,100 रुपये) हैं।

 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

गैजेट्स 360 स्टाफ

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ईमेल करते हैं, तो कोई इंसान जवाब ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »