Xiaomi अगले महीने 2 जुलाई को चीन में Mi CC9 और Mi CC9e स्मार्टफोन से पर्दा उठाने वाली है। जैसे-जैसे लॉन्च का समय नज़दीक आ रहा है कि Xiaomi टीज़र जारी कर अपने आगामी स्मार्टफोन के बारे में धीरे-धीरे जानकारी साझा कर रही है। हाल ही में टीज़र से पता चला है कि Mi CC9 स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर और 48 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स586 सेंसर होगा। कुछ समय पूर्व लीक से इस बात का संकेत मिला था कि Mi CC9 और Mi CC9e स्मार्टफोन के पिछले हिस्से पर तीन रियर कैमरे हो सकते हैं।
चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट
वीबो पर नए
टीज़र के अनुसार, Xiaomi Mi CC9 के पिछले हिस्से पर 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स586 रियर सेंसर और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर होगा। टीज़र से भी इस बात का पता चला है कि स्मार्टफोन को अगले महीने
2 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की नई ‘CC' स्मार्टफोन सीरीज़ में सबसे पहले इन स्मार्टफोन को उतारा जाएगा। कंपनी की यह नई सीरीज़ युवा ग्राहकों पर ध्यान केंद्रित करेगी।
Mi CC9 और Mi CC9e से संबंधित अबतक कई लीक सामने आ चुके हैं। हाल ही में Mi CC9 और Mi CC9e की कीमत और स्पेसिफिकेशन लीक हुए थे। लीक से इस बात का भी संकेत मिला था कि Mi CC9 फोन में फ्रंट पैनल पर नॉच नहीं बल्कि फुल-स्क्रीन होगी।
Xiaomi Mi CC9, Mi CC9e की कीमत (संभावित)
शाओमी मी सीसी9 और मी सीसी9ई के कई वेरिएंट उतारे जा सकते हैं। हाल ही में
लीक से पता चला है कि Mi CC9 के 6 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 2,599 चीनी युआन (करीब 26,200 रुपये) होगी, जबकि 8 जीबी रैम + 128 जीबी वेरिएंट का दाम 2,799 चीनी युआन (करीब 28,200 रुपये) होगा। इस फोन का 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 3,099 चीनी युआन (करीब 31,300 रुपये) में बेचा जाएगा। दूसरी तरफ, Mi CC9e के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज का दाम 1,599 चीनी युआन (करीब 16,100 रुपये) होगा। इस फोन के 6 जीबी + 128 जीबी और 8 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट क्रमशः 1,899 चीनी युआन (करीब 19,200 रुपये) और 2,199 चीनी युआन (करीब 22,200 रुपये) में बेचे जाएंगे।
Xiaomi Mi CC9, Mi CC9e के स्पेसिफिकेशन (लीक)
शाओमी मी सीसी9 के स्पेसिफिकेशन भी हाल ही में
लीक हुए थे। Mi CC9 एंड्रॉयड पाई पर आधारित मीयूआई 10 सॉफ्टवेयर पर चलेगा। इसमें 6.39 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले होगा। दावा है कि हैंडसेट स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर के साथ 4,000 एमएएच की बैटरी के साथ आएगा जो 27 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
Mi CC9 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। पिछले हिस्से पर 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर, 16 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 12 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर होगा। फोन में फ्रंट पैनल पर 32 मेगापिक्सल का सेंसर होगा। फोन को इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, आईआर ब्लास्टर, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और हाइ-रेज़ ऑडियो सपोर्ट के साथ लिस्ट किया गया है।
Xiaomi Mi CC9e में 5.97 इंच के फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले हो सकता है। इसमें स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ 3,500 एमएएच की बैटरी दिए जाने की उम्मीद है। बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 48 मेगापिक्सल का Sony IMX583 सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर होगा। बाकी स्पेसिफिकेशन Mi CC9 वाले ही होंगे।