Xiaomi Mi A2 का हर किसी को बेसब्री से इंतज़ार है। शाओमी का यह फोन वाकई में चीन में लॉन्च किए गए Mi 6X का ही 'ग्लोबल वेरिएंट' होगा। आधिकारिक तौर पर लॉन्च किए जाने से पहले इंटरनेट पर
शाओमी मी ए2 को लेकर कई जानकारियां सामने आ चुकीं हैं। इस Xiaomi स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर होने की संभावना है और आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा। दरअसल, अप्रैल महीने में
Mi 6X के लॉन्च होने के बाद से ही शाओमी मी ए2 का लेकर माहौल बनना शुरू हो गया था। हो भी क्यों ना, शाओमी का पहला एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन Mi A1 बीते साल सितंबर में लॉन्च हुआ था जो शाओमी मी 5एक्स का ग्लोबल वेरिएंट है। हाल ही में शाओमी में अपने अगले ग्लोबल इवेंट को लेकर टीज़र जारी किया था। इसी इवेंट में शाओमी मी ए2 को लॉन्च किए जाने की संभावना है। आधिकारिक लॉन्च भले ही दूर है, लेकिन हमें Xiaomi Mi A2 के बारे में बहुत कुछ पता है...
Xiaomi Mi A2 लॉन्च तारीख
Xiaomi India ने हाल ही में एक
ग्लोबल इवेंट का टीज़र ज़ारी किया था जहां शाओमी मी ए2 से पर्दा उठाए जाने की उम्मीद है। ट्वीट से तारीख का खुलासा तो नहीं हुआ है, लेकिन इतना ज़रूर पता चला कि मी सीरीज़ के नए मॉडल को भारत के बाहर लॉन्च किया जाएगा। ट्वीट में शाओमी के प्रशंसकों से पूछा गया था कि वो मी ए2 के लॉन्च इवेंट के लिए कहां जाना चाहेंगे। बीते साल शाओमी मी ए1 को भारत में आयोजित एक ग्लोबल इवेंट में पेश किया गया था। हमारा मानना है कि कंपनी आने वाले दिनों में लॉन्च इवेंट के बारे में और जानकारी देगी।
Xiaomi Mi A2 कीमत
हाल ही में इस हैंडसेट को स्विटज़रलैंड की
वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था। लिस्टिंग के मुताबिक, शाओमी मी ए2 का 32 जाबी वेरिएंट करीब 20,000 रुपये का है। 64 जीबी मॉडल की कीमत करीब 22,500 रुपये है और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाले वेरिएंट का दाम करीब 25,000 रुपये होगा।
Xiaomi Mi A2 कैमरेशाओमी मी ए1 की तरह Xiaomi Mi A2 में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। हो सकता है कि इस बार कंपनी हॉरीज़ॉन्टल की जगह वर्टिकल कैमरा सेटअप दे। खासकर Mi 6X को ध्यान में रखा जाए तो। डुअल रियर कैमरा सेटअप में एक सेंसर 12 मेगापिक्सल का होगा। मी फोरम पर हाल ही में मी ए2 के कैमरे से खीचीं गईं तस्वीरें साझा हुई थीं। इसका अपर्चर एफ/1.75 है। इसका मतलब है कि यह स्मार्टफोन कैमरे के मामले में Mi 6X की तुलना में अपग्रेड नहीं होगा। हालांकि, सेकेंडरी सेंसर को लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है। संभव है कि चीनी मॉडल की तरह इस फोन में एफ/1.75 अपर्चर वाला 20 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर हो।
सेल्फी के लिए Mi A2 में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को इस्तेमाल में लाएगा।
Xiaomi Mi A2 सॉफ्टवेयरयह फोन एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है। इसका मतलब है कि Xiaomi Mi A2 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड ओरियो पर चलेगा और इसमें लेटेस्ट सिक्योरिट पैच भी होगा। हाल ही इस फोन की वास्तविक तस्वीर लीक हुई थी। इसमें फोन का डिस्प्ले नज़र आ रहा था। इसकी स्क्रीन पर सेटिंग्स मेन्यू का अबाउट फोन सेक्शन नज़र आ रहा है। इमेज से पुष्टि होती है कि यह वाकई में Xiaomi Mi A2 मॉडल है जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। इसके ऊपर कोई मीयूआई स्किन नहीं है। इसमें मई महीने का सिक्योरिटी पैच भी इंस्टॉल है। हम यह भी उम्मीद कर सकते हैं कि इस फोन को एंड्रॉयड पी अपडेट साल के अंत तक मिल जाएगा। हालांकि, शाओमी मी ए1 अपडेट के मामले में थोड़ा पिछड़ा ज़रूर है।
शाओमी मी ए2 के स्पेसिफिकेशन
Xiaomi Mi A2 में 5.99 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल होगा। जुगलबंदी के लिए मौज़ूद होंगे 4 जीबी रैम। एक मॉडल में 128 जीबी स्टोरेज होने की बात सामने आई है।
स्मार्टफोन में जान फूंकने का काम करेगी 3010 एमएएच की बैटरी। यह क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करेगी। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए जाने की उम्मीद है।
गौर करने वाली बात है कि ये सारे स्पेसिफिकेशन Mi 6X से मेल खाते हैं। एक बार फिर हम आपकी सुविधा के लिए मी 6एक्स के बारे में बता देते हैं। Xiaomi Mi 6X में 5.99 इंच का 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले है। यह पतले बॉर्डर से लैस है। डुअल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित मीयूआई 9.5 सॉफ्टवेयर पर चलेगा। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है। यूज़र के पास 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज में से चुनने का विकल्प होगा।
इस स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत कैमरे हैं जो बेहतर फोटोग्राफी के लिए एआई इंटिग्रेशन के साथ आते हैं। Xiaomi Mi 6X का सेल्फी कैमरा 20 मेगापिक्सल के Sony IMX376 सेंसर से लैस है। यह एफ/1.75 अपर्चर वाला सेंसर है। हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर एफ/1.75 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी आईएमएक्स486 सेंसर है। दूसरा 20 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स376 सेंसर है। शाओमी मी 6एक्स की बैटरी 3010 एमएएच की है और यह क्विकचार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है।