चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी Xiaomi अपने आगामी स्मार्टफोन Mi 9 और Mi Mix 4 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे सकती है। Xiaomi Mi 9 कंपनी का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन तो वहीं Mi Mix 3 का अपग्रेड वर्जन होगा मी मिक्स 4। Mi Mix 4 में दिए जाने वाले तीन रियर कैमरों में से एक में पेरिस्कोप लेंस का इस्तेमाल होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, Oppo भी इसी लेंस का इस्तेमाल अपने दो आगामी स्मार्टफोन में कर सकती है जो 10x हाइब्रिड ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट के साथ आएंगे। शाओमी मी मिक्स 4 में दिया पेरिस्कोप लेंस यूजर्स को ऑप्टिकल जू़म की सहूलियत प्रदान करेगा।
चीनी पब्लिकेशन
ITHome के मुताबिक, हॉन्ग कॉन्ग की GF सिक्योरिटी के एक रिसर्च नोट में कहा गया है कि शाओमी मी9 कंपनी का पहला तीन रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन होगा। जहां एक और Xiaomi ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप वाले फोन को उतारने की तैयारी में है वहीं दूसरी तरफ अन्य हैंडसेट निर्माता कंपनियां पहले ही ट्रिपल रियर और क्वाड-कैमरा सेटअप वाले स्मार्टफोन को उतार चुकी हैं।
अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Xiaomi Mi 9 और Mi Mix 4 स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। जीएफ सिक्योरिटी के विश्लेषकों का मानना है कि कंपनी Xiaomi Mi Mix 3 का 5जी मॉडल भी उतार सकती है। कहा जा रहा है कि Mi Mix 4 का भी 5 जी सपोर्ट मॉडल उतारा जा सकता है लेकिन अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि मी 9 को 5 जी सपोर्ट मिलेगा या नहीं। दोनों ही हैंडसेट की अन्य जानकारी अभी सामने नहीं आई हैं।
Xiaomi ने 26 दिसंबर को चीनी मार्केट में अपना नया बजट एंड्रॉयड स्मार्टफोन
Mi Play को
लॉन्च किया था। शाओमी मी प्ले के प्रमुख फीचर की बात करें तो हैंडसेट में 5.84 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है जो वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ आती है। Xiaomi Mi Play में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। लॉन्च के वक्त कंपनी ने सिर्फ 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज मॉडल के बारे में बताया था। हालांकि, अब इस फोन के 6 जीबी रैम से लैस दो वेरिएंट उतार दिए गए हैं। एक 64 जीबी स्टोरेज से लैस है और दूसरे में 128 जीबी स्टोरेज है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।