Xiaomi अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन
Mi 8 को 31 मई को उतारेगी। इसी दिन मी बैंड 3 और मीयूआई 10 के भी लॉन्च होने की चर्चा है। अब Xiaomi Mi 8 के भारत में लॉन्च होने को लेकर नया इशारा मिला है। इसके अलावा Xiaomi Mi 8 SE के स्पेसिफिकेशन भी लीक हुए हैं। फोन के कैमरा सैंपल हैंडसेट की कम रोशनी में फोटो की क्वालिटी दिखाते हैं। एक तस्वीर से अंदाज़ा लगाया गया है कि Xiaomi Mi 8 को भारत समेत 8 देशों में चीन के बाद जल्द लॉन्च किया जाएगा।
Xiaomi Mi 8 लीक
एक पोस्टर रेडिट के हवाले से लीक हुआ है, जिसमें Xiaomi Mi 8 के 8 देशों में लॉन्च होने का इशारा मिलता है। पोस्टर में ज़िक्र है कि Xiaomi Mi 8 स्मार्टफोन मिस्त्र, फ्रांस, भारत, इटली, इंडिया, रूस, स्पेन, थाइलैंड और वियतनाम में दस्तक देगा।
Xiaomi की 8वीं एनीवर्सरी पर टीज़र वीडियो में स्मार्टफोन की स्क्रीन पर टैप करने से कई फीचर काम करते देखे जा सकते हैं। पहले इससे ताले खुलते हैं, दरवाज़ा खुलता है, जिससे इशारा मिलता है कि इसमें अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके बाद एक छाता है, जो खुलता है। इससे Xiaomi Mi 8 के वाटर रेसिस्टेंट होने का इशारा मिलता है। साथ ही कई रंग भी आते हैं, जो फोन के अलग-अलग रंग वेरिएंट की तरफ इशारा करते हैं।
इससे इतर प्रोमो तस्वीरें Xiaomi Mi 8 की डिज़ाइन का खुलासा करती हैं।
स्लैशलीक के मुताबिक, नॉच डिस्प्ले, बॉटम चिन, वर्टिकल डुअल रियर कैमरे और फिंगरप्रिंट स्कैनर इसमें साफ दिख रहा है। Xiaomi Mi 8 ब्लैक और व्हाइट रंग विकल्प में देखा गया है। साथही दावा किया गया है कि स्मार्टफोन के डिस्प्ले में टफ ग्लास और ओलियोफोबिक कोटिंग की गई है।
ध्यान रहे,
स्लैशलीक्स पर रिटेल बॉक्स की तस्वीरें सार्वजनिक हुई थीं। इस ब्लैक बॉक्स में अगले हिस्से पर 8 साफ-साफ लिखा है। पिछले हिस्से पर बहुत कुछ ज़्यादा नहीं लिखा है, शाओमी मी 8 के चंद स्पेसिफिकेशन को छोड़कर। Xiaomi Mi 8 के स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है। स्मार्टफोन में डुअल-जीपीएस मोड है। इसके फीचर के बारे में लॉन्च इवेंट में ही स्थिति साफ हो पाएगी।
पिछले हिस्से पर एक सेंसर 20 मेगापिक्सल का होगा। बॉक्स के अंदर यूएसबी टाइप-सी केबल और एक यूएसबी टाइप-सी केबल टू 3.5 एमएम ऑडियो एडपटर होगा। इसका मतलब है कि Mi 8 में 3.5 एमएम ऑडियो जैक सपोर्ट नहीं होगा। इसके अलावा स्लैशलीक्स पर शाओमी मी 8 के फ्रंट और पिछले हिस्से का एक पोस्टर भी सार्वजनिक किया गया है। स्मार्टफोन नॉच डिस्प्ले से लैस है। यह वर्टिकल डुअल कैमरा सेटअप के साथ आएगा। पोस्टर से डुअल-जीपीएस सपोर्ट होने की दोबारा पुष्टि हुई है। इसके अलावा स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, एआई क्षमता के साथ वर्टिकल डुअल कैमरा सेटअप होना भी तय है। पोस्टर में यह भी दावा किया गया है कि यह फोन 3डी इंफ्रारेड फेसियल रिकग्निशन के साथ आएगा।
इसके अलावा, क्वालकॉम ने शाओमी मी 8 में क्विक चार्ज 4.0+ तकनीक होने की पुष्टि की है। मायड्राइवर्स के मुताबिक, कंपनी ने अपने आधिकारिक पेज को अपडेट किया है। अब इसमें सपोर्टेड डिवाइस में शाओमी मी 8 का भी नाम है। गौर करने वाली बात है कि Quick Charge 4.0+ को सपोर्ट करने वाले डिवाइस की सूची में से Xiaomi Mi 8 का नाम हटा लिया गया है। क्वालकॉम की इस लेटेस्ट तकनीक की मदद से फोन 15 मिनट में 50 फीसदी चार्ज हो जाएगा।
पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, Xiaomi Mi 8 में 6.01 इंच का डिस्प्ले होगा, जिसमें आधा हिस्सा फिंगरप्रिंट स्कैनर है। हैंडसेट में काम करेगा स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, जिसका साथ देंगे 6 जीबी व 8 जीबी रैम विकल्प। स्टोरेज विकल्प 64 जीबी और 128 जीबी होंगे। Xiaomi Mi 8 में एआई कैमरा होगा, जो 2x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट करेगा। इसके अलावा, जैसा कि हमने पहले बताया, फोन 3डी फेशियल स्कैनिंग से लैस होगा। खुलासा हुआ है कि 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 2,799 चीनी युआन (लगभग 29,900 रुपये) होगी। 8 जीबी वेरिएंट 3,199 चीनी युआन (करीब 34,200 रुपये) कीमत वाला होगा।