पहले
खबर आई कि शाओमी मी 5 के अपग्रेड शाओमी मी 6 को 2017 की पहली छमाही में लॉन्च किया जाएगा। संभावना फरवरी या अप्रैल महीने की जताई गई। इसके बाद पता चला कि शाओमी मी 6 को
6 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा और इसकी बिक्री मार्च महीने से शुरू होगी। अब एक प्रोटोटाइप मी 6 के बेंचमार्क स्कोर को एक वीबो यूज़र द्वारा साझा किया गया है। दावा किया गया है कि हैंडसेट को 210,329 रिकॉर्ड स्कोर मिले।
शाओमी मी 6 में 10एनएम क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट इस्तेमाल किए जाने की संभावना है जिसे सीईएस 2017 में लॉन्च किया गया। यह क्वालकॉम का अब तक सबसे सक्षम चिपसेट है। अगर वीबो यूज़र के दावे को सही माना जाए तो शाओमी मी 6 को 210,329 का स्कोर मिला जो आईफोन 7 प्लस के 183,106 से ज़्यादा है। एंड्रॉयड फोन की बात करें तो वनप्लस 3टी के स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर को अब तक का सर्वाधिक 163,578 का स्कोर मिला था।
ध्यान रहे कि अंतूतू बेंचमार्क स्कोर से स्मार्टफोन की असली परफॉर्मेंस को आंका नहीं जा सकता।
बात करें शाओमी मी 6 डिवाइस की, तो इस स्मार्टफोन की कुछ
तस्वीरें अक्टूबर में प्राइसराजा ने लीक की थीं। इन तस्वीरों से फोन के घुमावदार डिज़ाइन और आगे की तरफ एक होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर होने का खुलासा हुआ था।
वहीं, वीबो के हवाले से एक चीनी टिप्सटर ने बताया कि शाओमी मी 6 काफी हद तक मी नोट 2 की तरह दिखता है लेकिन थोड़ा छोटा है। फोन को 128 जीबी, 256 जीबी वेरिएंट लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, इस हैंडसेट में ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा।