शाओमी के आने वाले कथित मी 5एस स्मार्टफोन की कई तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं। इन तस्वीरों से इस स्मार्टफोन के डिज़ाइन के साथ-साथ उपलब्धता का भी खुलासा हुआ है। अब शाओमी के मी 5एस के एक और वेरिएंट का पता चला चला है और इसे मी 5एस प्लस कहा जा रहा है। शाओमी के आने वाले इन कथित स्मार्टफोन की तस्वीरें ऑलाइन लीक हुई हैं जिनमें इन स्मार्टफोन को हर तरफ से देखा जा सकता है।
व्हाइट कलर वेरिएंट वाले शाओमी मी 5एस की कथित लीक तस्वीर में आईफोन की तरह एक होम बटन साफतौर पर देखा जा सकता है। माना जा रहा है कि इस होम बटन में ही क्वालकॉम का अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। एक दूसरी तस्वीर में इस फोन का ब्लैक कलर वेरिएंट देखा जा सकता है जिसका डिज़ाइन भी व्हाइट कलर वेरिएंट जैसा ही है।
एक दूसरी लीक तस्वीर में मी 5एस के प्लस वेरिएंट का भी पता चला है। मी 5एस प्लस में 6 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज हो सकती है। इसके अलावा प्लस वेरिएंट में एक डुअल रियर कैमरा भी दिया जा सकता है।
इसके अलावा एक और लीक में शाओमी द्वारा इस स्मार्टफोन का एक प्रमोशनल पोस्टर जारी करने की जानकारी भी सामने आई है। इस प्रमोशनल पोस्टर से मी 5एस से खुलासा होता है कि इस फोन की बिक्री लॉन्च होने के दो दिन बाद 29 सितंबर से शुरू हो सकती है। हाल ही में शाओमी ने एक टीज़र जारी कर
27 सितंबर को चीन में एक इवेंट आयोजित करने की जानकारी दी थी। इस इवेंट में शाओमी 'एस' नाम के साथ कुछ डिवाइस लॉन्च कर सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।