शाओमी ने जैसे ही सोमवार (19 अक्टूबर) को होने वाले लॉन्च इवेंट के लिए इनवाइट भेजना शुरू किया। इसके बाद से ही
एमआई 5 स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन ऐसा नहीं होने वाला। कंपनी ने साफ कर दिया है कि फिलहाल फ्लैगशिप स्मार्टफोन एमआई 5 को लॉन्च करने की कोई योजना नहीं है।
शाओमी के सह-संस्थापक और प्रेसिडेंट लिन बिन ने मीडिया रिपोर्ट्स पर चुटकी लेते हुव अपने वीबो पोस्ट में लिखा, "Not mi 5, notebooks, watches, plates, rice cookers, inflatable doll, nor bicycles, cars, aircraft, bombs, UFO"।
पिछले हफ्ते शाओमी द्वारा रिलीज की गई टीज़र इमेज में लिखा था, "द नेक्स्ट जेनरेशन ऑफ न्यू कॉन्फ्रेंस"। कंपनी ने हालांकि कहीं भी स्मार्टफोन लॉन्च किए जाने की ओर इशारा नहीं किया था।
वहीं, शाओमी के सीईओ और चेयरमैन ली जुन ने वीबो पर एक अलग तस्वीर शेयर की है। इससे पता चला है कि कंपनी का अगला डिवाइस फोटोग्राफरों के लिए है। इसमें एक कैमरे और लैंस की तस्वीर है। इसके अलावा एक टैगलाइन दिया गया है, "बेहतर लैंस और बॉडी अलग से''। यह इशारा कर रहा है कि शाओमी अब कैमरा लॉन्च केरगी। वैसे, हमें आधिकारिक पुष्टि के लिए सोमवार को होने वाले इवेंट का इंतज़ार करना होगा।
गौरतलब है कि शाओमी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन
एमआई 4 को पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया था। यह देखते हुए ऐसा लगता है कि कंपनी अपने नेक्स्ट-जेनरेशन फ्लैगशिप स्मार्टफोन को डेवलप में थोड़ा ज्यादा वक्त ले रही है। कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शाओमी एमआई 5 स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर पर चलने वाला पहला हैंडसेट होगा। डिवाइस में 4 जीबी का रैम और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 530 जीपीयू भी मौजूद होगा। हैंडसेट में 5.3 इंच के क्यूएचडी (1440x2560 पिक्सल) रिजॉल्यूशन डिस्प्ले होने की बात कही जा रही है। स्मार्टफोन 16 जीबी या 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट में आएगा और इसमें माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट नहीं मौजूद होगा। दावा किया गया है कि स्मार्टफोन में डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा और 3030 एमएएच की बैटरी भी। फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के लिए भी सपोर्ट मौजूद होने की जानकारी सामने आई है।