शाओमी एमआई 5 (Xiaomi Mi 5) को लेकर लीक का सिलसिला जारी है। ताजा रिपोर्ट में इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत को लेकर नई जानकारियां सामने आई हैं। चीन की सोशल नेटवर्किंग साइट वेब्वाओ (Weibo) पर आई इस रिपोर्ट में तो Xiaomi Mi 5 के एक और पावरफुल वेरिएंट की ओर इशारा किया गया है, इसे शाओमी एमआई 5 प्लस (Xiaomi Mi 5 Plus) के नाम से जाना जाएगा। नई रिपोर्ट के मुताबिक Mi 5 की कीमत CNY 2,399 (करीब 24,500 रुपये) होगी।
दावा किया गया है कि हैंडसेट में 5.2 इंच का QHD (1440x2560 pixels) एलसीडी डिस्प्ले होगा और इसपर Corning Gorilla Glass 4 का प्रोटेक्शन भी रहेगा। Mi 5 में Snapdragon 810 प्रोसेसर इस्तेमाल किए जाने की संभावना है, हालांकि रैम (RAM) को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई। कहा जा रहा है कि स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। अफसोस की बात यह है कि हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज के बारे में कुछ नहीं बताया गया।
ट्विटर अकाउंट @KJuma का दावा है कि स्मार्टफोन में 3000mAh की बैटरी होगी, जो Mi 4 की 3080mAh की बैटरी से थोड़ा कम पावरफुल है। कहा जा रहा है कि Mi 5 की बैटरी 40 मिनट में 30 फीसदी चार्ज होगी, जो कि अन्य क्विकचार्ज सपोर्ट वाले हैंडसेट की तुलना में बहुत कम है।
एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप (Android 5.1 Lollipop) पर बेस्ड Xiaomi Mi 5 के पहले जुलाई में लॉन्च होने की बात कही जा रही थी। हालांकि, ताजा लीक में नवंबर में लॉन्च किए जाने की ओर इशारा किया गया है। एक रिपोर्ट में तो Xiaomi Mi 5 में बिल्ट-इन फिंगरप्रिंट स्कैनर होने का भी दावा किया गया था।
गौर करने वाली बात है कि अब तक Mi 5 के स्पेसिफिकेशन को लेकर कई रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं और हर के दावे अलग हैं। जब तक Xiaomi फोन को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं करेगी, तब तक लीक का सिलसिला यूं ही जारी रहेगा।
रिपोर्ट में Mi 5 Plus के स्पेसिफिकेशन के बारे में भी जानकारी दी गई है। इस हैंडसेट में 5.7 इंच का QHD (1440x2560 pixels) डिस्प्ले हो सकता है। अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो हैंडसेट में Snapdragon 820 प्रोसेसर और 3500mAh की बैटरी होगी। रिपोर्ट में इशारा किया गया है कि इस हैंडसेट में 23 मेगापिक्सल का रियर और 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: