Xiaomi का Mi 11 और Mi 11 Pro स्मार्टफोन 3C सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट हुआ है, जहां इसके 55 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की जानकारी सामने आई है। शाओमी ने अपकमिंग फ्लैगशिप मी 11 सीरीज़ को लेकर पहले ही पुष्टि की जा चुकी है कि यह स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ दस्तक देगी, यह इस नए प्रोसेसर के साथ आने वाले पहले स्मार्टफोन्स होंगे। इसके अलावा, नई रिपोर्ट में यह भी संकेत मिले हैं कि मी 11 सीरीज़ खरीद के लिए इस महीने ही उपलब्ध करा दी जाएगी, जो कि इस सीरीज़ के तुरंत लॉन्च की ओर इशारा देता है। मी 11 प्रो का प्रोटेक्टिव केस भी ऑनलाइन लीक हो चुका है, जिससे इसके डिज़ाइन की झलक मिलती है।
Digital Chat Station टिप्सटर ने स्मार्टफोन्स की 3C सर्टिफिकेशन लिस्टिंग का स्क्रीनशॉट
ट्वीट किया है। इस स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि Mi 11 स्मार्टफोन में 2,390 एमएएच बैटरी मिल सकती है, जबकि Mi 11 Pro में 2,485 एमएएच की बैटरी मौजूद होगी। टिप्सटर ने यह भी जानकारी दी कि इन फोन में डुअल-सेल बैटरी दी जा सकती है, जिसका मतलब यह है कि इसकी असल क्षमता क्रमश: 4,780 एमएएच और 4,970 एमएएच होगी। विशिष्ट रूप से फोन की बैटरी क्षमता 5,000 एमएएच के रूप में प्रमोट की जा सकती है। टिप्सटर का दावा है कि इस फोन में 55 वॉट फास्ट चार्जिंग स्पीड का सपोर्ट मिलेगा और मी 11 सीरीज़ 35 मिनट में 0 से लेकर 100 प्रतिशत चार्ज हो सकती है।
इससे अलग, Xiaomi मॉडल नंबर M2011K2C जो कि मी 11 से जुड़ा हुआ है भी कथित रूप से 3सी वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है यह MDY-12-EQ चार्जर के साथ लिस्ट है। यह चार्जर 55 वॉट फास्ट चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करती है, जो कि टिप्सटर Digital Chat Station की जानकारी के ही अनुरूप है। चार्जिंग स्पीड के अलावा, 3सी लिस्टिंग में ज्यादा कुछ खुलासा नहीं हुआ है। 3सी लिस्टिंग की सबसे पहले जानकारी SeekDevice द्वारा
सार्वजनिक की गई थी।
मी 11 और मी 11 प्रो फोन के प्रोटेकटिव फोन कवर भी AnTuTu पर लीक हो गए हैं। लीक तस्वीर में पता चलता है कि मी 11 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जबकि मी 11 प्रो में अनोखा क्वाड रियर कैमरा मॉड्यूल मौजूद होगा। मी 11 में वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसमें दो बड़े सेंसर्स वर्टिकली स्थित हैं, जबकि तीसरा सेंसर और फ्लैश लाइट उन दो कैमरा सेंसर के बगल में मौजूद हैं। दूसरी तरफ मी 11 प्रो की बात करें, तो इसके आयतकार कैमरा मॉड्यूल में हॉरिजॉन्टली लाइन में तीन सेंसर्स मौजूद हैं जिसमें तीसरा पेरिस्कोप लेंस है। चौथा सेंसर, फ्लैश लाइट के साथ बाकि तीन सेंसर्स के नीचे स्थित है।
Gizmochina की रिपोर्ट के अनुसार, मी 11 फ्लैशगिप की सेल इस महीने जल्द ही शुरू कर दी जाएगी, जो कि फोन के तुरंत लॉन्च की ओर एक इशारा है। हालांकि, अब-तक Xiaomi ने इस संबंध में किसी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। कंपनी ने स्नैपड्रैगन टेक समीट के दौरान
पुष्टि की थी कि मी 11 सीरीज़ के फोन पहले ऐसे फोन होंगे जो स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ आएंगे।