Mi 11 और Mi 11 Pro की कीमत और स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक

मी 11 में कथित रूप से 4,780 एमएएच की बैटरी के साथ 50 वॉट वायर्ड और 30 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट आ सकता है। मी 11 प्रो में 4,500 एमएएच बैटरी के साथ 120 वॉट वायर्ड और 80 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

विज्ञापन
जगमीत सिंह, अपडेटेड: 4 दिसंबर 2020 10:45 IST
ख़ास बातें
  • Mi 11 सीरीज़ में मिल सकता है QHD+ डिस्प्ले
  • पिछली रिपोर्ट्स में कहा गया था जनवरी में लॉन्च होगी सीरीज़
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस होंगे फोन

Mi 11 सीरीज़ घुमावदार डिस्प्ले डिज़ाइन के साथ दे सकती है दस्तक

Mi 11 और Mi 11 Pro की कथित कीमत और स्पेसिफिकेशन चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर लीक हो गए हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह स्मार्टफोन जल्द ही दस्तक दे सकते हैं। कुछ ऑनलाइन लीक तस्वीरों से शाओमी मी 11 सीरीज़ के डिज़ाइन की भी झलक मिली है। इसके अलावा एक अलग टिप में दावा किया गया है कि मी 11 सीरीज़ घुमावदार डिस्प्ले डिज़ाइन के साथ दिसंबर के अंत तक लॉन्च हो सकता है। आपको बता दें, कंपनी के कको-फाउंडर और सीईओ Lei Jun इस हफ्ते की शुरुआत में ऐलान किया था कि मी 11 सीरीज़ हाल ही में लॉन्च हुए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ आने वाले पहले स्मार्टफोन्स होंगे।
 

Xiaomi Mi 11, Mi 11 Pro price (expected)

चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो पर साझा की गई जानकारी के अनुसार, Xiaomi Mi 11 की कीमत CNY 3,999 और 4,499 (लगभग 45,100 रुपये और 50,700 रुपये) के बीच होगी। Xiaomi Mi 11 Pro की कीमत को लेकर कहा जा रहा है कि यह CNY 5,299 और 5,499 (लगभग 60,000 रुपये और 62,000 रुपये) के बीच होगी।
 

Xiaomi Mi 11, Mi 11 Pro specifications (expected)

वीबो पोस्ट में यह भी जानकारी दी गई है कि शाओमी मी 11 और मी 11 प्रो दोनों ही फोन 6 इंच के QHD+ एमोलेड डिस्प्ले और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट से फीचर होगा। यह पिछली रिपोट्स की पुष्टि करता है जो मी 11 सीरीज़ में नए डिस्प्ले का इशारा दे रही थी। इसके अलावा खबरें यह भी है कि इन स्मार्टफोन्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा, 5 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, दूसरी ओर मी 11 प्रो स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा इसमें 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर और 48 मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर मिल सकता है।

दोनों मी 11 और मी 11 प्रो 8 जीबी LPDDR5 रैम और 128 जीबी UFS 3.1 स्टोरेज मिल सकती है। यह एंट्री-लेवल वेरिएंट्स हो सकते हैं। साथ ही फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर्स और एनएफसी सपोर्ट भी मिल सकता है। इसके अलावा, फोन में सेल्फी कैमरा के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया जा सकता है।

मी 11 में कथित रूप से 4,780 एमएएच की बैटरी के साथ 50 वॉट वायर्ड और 30 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट आ सकता है। मी 11 प्रो में 4,500 एमएएच बैटरी के साथ 120 वॉट वायर्ड और 80 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। आपको बता दें, शाओमी इससे पहले Mi 10 Ultra में 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट पेश कर चुकी है।

प्रोसेसर की बात करें, तो शाओमी के सीईओ Lei Jun पुष्टि कर चुके हैं कि मी 11 स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ दस्तक देगा। मी 11 प्रो में भी कथित रूप से यही प्रोसेसर दिया जा सकता है।
Advertisement

स्पेसिफिकेशन के अलावा, शाओमी मी 11 की कुछ कथित तस्वीरें भी वीबो पर लीक हुई हैं। इन तस्वीरों में फोन के पिछले हिस्से पर स्थित वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल रहा है, जिसके अंदर वर्टिकली प्राइमरी और सेकेंडरी सेंसर मौजूद हैं। लीक तस्वीरों मे Infrared (IR) ब्लास्टर के भी संकेत मिले हैं।
 

साथ Ice Universe टिप्सटर ने ट्विटर पर अलग से दावा किया है कि मी 11 सीरीज़ दिसंबर के अंत तक लॉन्च की जा सकती है। आपको बता दें, इससे पहले सामने आ चुकी रिपोर्ट्स मे कहा गया था कि इस सीरीज़ को जनवरी में लॉन्च किया जएगा।
Advertisement

शाओमी मी 11 को लेकर भी कहा जा रहा है कि इसमें चारों तरफ घुमावदार किनारे दिए जाएंगे। याद दिला दें, मी 10 सीरीज़ में दायीं और बायीं ओर ही घुमावदार किनारे दिए गए थे।
Advertisement

एक अन्य टिप्सटर Digital Chat Station ने ट्विटर पर जानकारी दी कि मी 11 फोन 120 वॉट फास्ट चार्जिंग और 50 मेगापिक्सल इमेज सेंसर के साथ दस्तक दे सकता है।

गौरतलब है कि अब तक Mi 11 सीरीज़ को लेकर शाओमी ने कोई जानकारी आधिकारिक रूप से प्रदान नहीं की है।
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

6.81 इंच

प्रोसेसर

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888

फ्रंट कैमरा

20-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

108-मेगापिक्सल + 13-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल

रैम

8 जीबी

स्टोरेज

128 जीबी

बैटरी क्षमता

4,600 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 11

रिज़ॉल्यूशन

1440x3200 पिक्सल
 
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Apple ने लॉन्च के बाद से बेचे 3 अरब iPhone, सेल्स में भारत की बढ रही हिस्सेदारी
  2. Amazon Great Freedom Festival Sale 2025: OnePlus Pad Lite, Redmi Pad 2, Honor Pad X9 जैसे 15 हजार वाले टैबलेट पर डिस्काउंट
#ताज़ा ख़बरें
  1. Upcoming Smartphones in India 2025: Google Pixel 10 सीरीज से लेकर Lava Agni 4 तक, ये हैं अपकमिंग स्मार्टफोन
  2. AI से कौन सी नौकरी जाएगी? Microsoft की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा!
  3. आपका फोन ही बन जाएगा TV का रिमोट, बस इन स्टेप्स को करें फॉलो
  4. Amazon Great Freedom Festival Sale: OnePlus Pad Lite, Redmi Pad 2, Honor Pad X9 जैसे 15K वाले टैबलेट पर छूट
  5. UPI ट्रांजैक्शंस ने 19.47 अरब के साथ जुलाई में बनाया रिकॉर्ड
  6. Apple ने लॉन्च के बाद से बेचे 3 अरब iPhone, सेल्स में भारत की बढ़ रही हिस्सेदारी
  7. Pixel 9 पर Rs 22,000 की छूट फिर कब मिलेगी? कहीं मिस न हो जाए डील, यहां जानें सब कुछ
  8. Amazon Great Freedom Festival Sale: MiVi, Zebronics और कई ब्रांड्स के साउंडबार पर बड़ा डिस्काउंट
  9. Amazon Great Freedom Festival Sale: स्मार्ट TVs को भारी डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका
  10. Vivo V60 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 6,500mAh की होगी बैटरी
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.