Xiaomi Mi Note 10 को 6 नवंबर को लॉन्च किया जाना है। ऐसा प्रतीत होता है कि इसके साथ Mi Note 10 Pro स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया जाएगा। Xiaomi पॉलैंड ने एक तस्वीर साझा करके दावा किया है कि यह तस्वीर मी नोट 10 से ली गई है। लेकिन EXIF डेटा इशारा देते हैं कि यह तस्वीर वाकई में मी नोट 10 प्रो से ली गई है। यह इशारा है कि मी नोट 10 प्रो को भी 6 नवंबर को लॉन्च किया जा सकता है। खबर है कि मी नोट 10 वाकई में मी सीसी9 प्रो का ग्लोबल वेरिएंट होगा।
XDA Developers के मुताबिक, उन्होंने शाओमी
पॉलैंड द्वारा
साझा की गई तस्वीर को डाउनलोड किया और कैमरा डिटेल जानने के लिए EXIF डेटा को स्टडी किया। इससे पता चला कि यह तस्वीर मी नोट 10 प्रो से ली गई है। संभव है कि Xiaomi अभी मी नोट 10 प्रो को लेकर चुप्पी बनाए रखना चाहती है। इसे बाद में लॉन्च किया जाए।
बता दें कि
शाओमी मी नोट 10 को स्पेन के मैड्रिड शहर में
6 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन की सबसे अहम खासियत होगी पांच रियर कैमरे। इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा। शाओमी ने ट्विटर अकाउंट के ज़रिए यह भी बताया था कि यह सेंसर 10x हाइब्रिड ज़ूम और 50x डिजिटल ज़ूम के साथ आएगा। इसके अलावा
मी नोट 10 के कैमरा सेटअप के बारे में भी विस्तार से बताया गया है। 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के अलावा पोर्ट्रेट शॉट के लिए 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। इसके अलावा 50x ज़ूम के लिए 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जाएगा। टीज़र से यह भी पता चला है कि मी नोट 10 के पिछले हिस्से पर अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ 20 मेगापिक्सल का सेंसर और मैक्रो शॉट के लिए 2 मेगापिक्सल का सेंसर होगा।
जैसा कि हमने आपको पहले बताया, इस फोन का चीनी वेरिएंट
Mi CC9 Pro होगा। इस फोन को
5 नवंबर को लॉन्च किया जाना है। जानकारी मिली है कि मी सीसी9 प्रो में 5,260 एमएएच की बैटरी होगी। यह 30 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। यह फोन स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर, एनएफसी सपोर्ट, इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर और हाई-रेज ऑडियो के साथ आएगा।