• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • भारत में Xiaomi ने बेचें सबसे ज्यादा स्मार्टफोन , OnePlus ने दर्ज की सबसे ज्यादा ग्रोथ

भारत में Xiaomi ने बेचें सबसे ज्यादा स्मार्टफोन , OnePlus ने दर्ज की सबसे ज्यादा ग्रोथ

Counterpoint मार्केट रिसर्च फर्म की एक नई रिपोर्ट में यह कहा गया है कि 2021 की पहली तिमाही में भारत में 38 मिलियन यूनिट्स की शिपमेंट हुई।

भारत में Xiaomi ने बेचें सबसे ज्यादा स्मार्टफोन , OnePlus ने दर्ज की सबसे ज्यादा ग्रोथ

Counterpoint ने कहा कि भारत में शिप किए गए पांच में से 10 मॉडल शाओमी के थे।

ख़ास बातें
  • सैमसंग ने साल की पहली तिमाही में 52 प्रतिशत ग्रोथ के साथ पहली जगह बनाई
  • 48 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ Apple प्रीमियम सेग्मेंट में सबसे ऊपर
  • OnePlus ने भी Q1 2021 के YoY में 300 प्रतिशत से ज्यादा की ग्रोथ दर्ज की
विज्ञापन
भारत की स्मार्टफोन शिपमेंट ने इयर ऑन इयर (YoY) में 23 प्रतिशत की बढोत्तरी दर्ज की है। Counterpoint मार्केट रिसर्च फर्म की एक नई रिपोर्ट में यह कहा गया है कि 2021 की पहली तिमाही में भारत में 38 मिलियन यूनिट्स की शिपमेंट हुई। शाओमी ने इस मामले में 26 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ बाजी मारी है। वहीं 52 प्रतिशत ग्रोथ के साथ सैमसंग टॉप 5 ब्रांड्स में सबसे ऊपर रही।

Counterpoint ने कहा कि भारत में शिप किए गए पांच में से 10 मॉडल शाओमी के थे। OnePlus ने 2021 के Q1 में 5जी स्मार्टफोन की शिपमेंट 33 प्रतिशत शेयर हासिल किया और आगे रही। जबकि रियलमी ने इसी सेग्मेंट में सबसे सस्ते 5जी फोन निकाले।

Counterpoint's द्वारा जारी भारतीय स्मार्टफोन शिपमेंट की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार शाओमी ने फिर से टॉप किया। इसने 26 प्रतिशत मार्केट शेयर हासिल किया और 2021 के Q1 में 4 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की। इसमें सबसे ज्यादा Redmi 9 series के फोन रहे। रिपोर्ट में कहा गया है कि Redmi 9A इस तिमाही में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन रहा। वहीं Mi 10i ने भी अच्छा परफॉर्म किया है।

वहीं दूसरी तरफ सैमसंग ने इस साल की पहली तिमाही में 52 प्रतिशत के साथ ग्रोथ में पहली जगह बनाई है। इस बार सैमसंग ने बजट सेग्मेंट में फोकस किया और Galaxy M02 जैसी नई बजट सीरीज लाकर मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत की। Galaxy M02 7,499 रुपये की कीमत में उतारा गया था। 2021 के पहले क्वार्टर में कंपनी का मार्केट शेयर 20 प्रतिशत रहा। वहीं Galaxy-A और Galaxy M-series भी अच्छा कर रही हैं। वहीं सीरीज Galaxy S21 (69,999 रुपये) जैसे फ्लैगशिप स्मार्टफोन वक्त से पहले लॉन्च करने का भी सैमसंग को काफी फायदा मिला।  

इसके अलावा तीन और ऐसे ब्रांड रहे जिन्होंने टॉप पांच में अपनी जगह बनाई। ये हैं- Vivo, Realme और Oppo के स्मार्टफोन। विवो ने YoY में 16 प्रतिशत ग्रोथ दर्ज की और 2021 Q1 में तीसरे स्थान पर रही। वहीं रियलमी ग्रोथ के मामले में 4 प्रतिशत लुढक गई मगर 11 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ चौथे स्थान पर रही। ओप्पो ने 12 प्रतिशत की ग्रोथ की और 2021 Q1 में 11 प्रतिशत मार्केट शेयर हासिल किया।

Apple को इन टॉप पांच ब्रांड्स के साथ रैंक नहीं किया गया। कंपनी ने Q4 2020 की अपनी गति को आगे बढाते हुए Q1 2021 में 207 प्रतिशत की YoY ग्रोथ दर्ज की। इस ब्रांड ने 48 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ प्रीमियम सेग्मेंट में अपनी अग्रणी स्थिति बनाए रखी। इसमें iPhone 11 (58,400) की काफी मांग रही। वहीं iPhone SE (2020) भी डिमांड में रहा। Counterpoint के अनुसार Apple ने लगातार दो तिमाहियों में पहली बार 1 मिलियन से ज्यादा शिपमेंट रजिस्टर किए।  

OnePlus ने भी Q1 2021 के YoY में 300 प्रतिशत से ज्यादा की ग्रोथ दर्ज की। इसका कारण रहा OnePlus Nord (₹ 29,999) जो कि इस क्वार्टर का बेस्ट सेलिंग 5जी स्मार्टफोन रहा। वहीं OnePlus 8T (38,999 रुपये) को भी समान रेस्पोन्स मिला था।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Counterpoint, Counterpoint Research, Xiaomi, Xiaomi growth
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Elon Musk की टेस्ला को लगा बड़ा झटका, कंपनी के EV की सेल्स में भारी गिरावट
  2. Microsoft ने पाकिस्तान में 25 वर्षों के बाद बंद किया ऑफिस
  3. धरती के घूमने की रफ्तार जुलाई और अगस्त में 3 दिनों पर हो सकती है तेज
  4. Xiaomi दे रहा है फ्री WiFi, स्मार्ट होम और जिम वाला फ्लैट! इतना है किराया
  5. Google के इन स्मार्टफोन मालिकों की बल्ले-बल्ले, मिल रहा है12,800 रुपये का लाभ
  6. 1 इंसान 5 नौकरियां? Mouse Jiggler के जरिए खेला!
  7. Tech News Today: सोहम पारेख मूनलाइटिंग, Poco F7 सेल, YouTube मॉनिटाइजेशन और बहुत कुछ...
  8. अब स्मार्ट चश्मों से मार्केट में गर्दा उड़ाएगा Apple, 2027 से शुरू होगा असली खेल!
  9. iQOO 13 नए  Ace Green कलर में होगा लॉन्च, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  10. अब लॉक स्क्रीन पर दिखेगी रियल-टाइम ट्रैकिंग, Android 16 में आया iPhone जैसा फीचर
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »