Xiaomi भारत में 5 नवंबर को लाएगी नया पावर बैंक, बेहद छोटा होगा साइज़

Xiaomi स्पष्ट रूप से उस मॉडल की पुष्टि नहीं करती है, जो कंपनी भारतीय बाज़ार में लाने के लिए तैयार कर रही है। हालांकि, अफवाहों से पता चलता है कि यह Mi Power Bank 3 Ultra Compact मॉडल हो सकता है।

Xiaomi भारत में 5 नवंबर को लाएगी नया पावर बैंक, बेहद छोटा होगा साइज़

Xiaomi का नया पावर बैंक साइज़ में क्रेडिट कार्ड के बराबर हो सकता है

ख़ास बातें
  • Xiaomi 5 नवंबर को भारत में कॉम्पेक्ट पावर बैंक लॉन्च कर सकती है
  • 10,000mAh क्षमता की बैटरी से लैस हो सकता है आगामी पावर बैंक
  • क्रेडिट कार्ड के बराबर साइज़ में आ सकता है Mi Power Bank
विज्ञापन
Xiaomi गुरुवार यानी 5 नवंबर को भारत में अपना "सबसे कॉम्पैक्ट" Mi Power Bank लॉन्च कर रही है, जिसकी घोषणा कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर एक टीज़र के जरिए की। चीनी कंपनी की नई पेशकश Mi Power Bank 3 Ultra Compact हो सकती है, जो कथित तौर पर क्रेडिट कार्ड के बराबर कॉम्पैक्ट है लेकिन 10,000mAh की क्षमता के साथ आता है। Xiaomi पहले से ही देश में पांच पावर बैंक बेच रही है - जिनमें तीन मी-ब्रांडेड और दो रेडमी-ब्रांडेड मॉडल हैं।

Mi इंडिया ट्विटर अकाउंट ने सोमवार को लॉन्च की घोषणा की। लॉन्च की घोषणा करने वाले ट्वीट में एक समर्पित माइक्रोसाइट का लिंक दिया गया है, जो आगामी Xiaomi डिवाइस के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स का सुझाव देती है।

माइक्रोसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, नई पेशकश कंपनी की "हिडन पावरहाउस" है, जिससे पता चलता है कि नया मी पावर बैंक काफी छोटे डिज़ाइन के साथ आएगा। माइक्रोसाइट में यह भी बताया गया है कि यह अपने सेगमेंट में "सबसे शक्तिशाली" मॉडल होगा और सबसे कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर में आएगा, जो यूज़र की जेब में भी फिट हो सकता है।

Xiaomi स्पष्ट रूप से उस मॉडल की पुष्टि नहीं करती है, जो कंपनी भारतीय बाज़ार में लाने के लिए तैयार कर रही है। हालांकि, अफवाहों से पता चलता है कि यह Mi Power Bank 3 Ultra Compact मॉडल हो सकता है, जिसे पिछले महीने ही MySmartPrice द्वारा लीक किया गया था।

मी पावर बैंक 3 अल्ट्रा कॉम्पेक्ट के 10,000mAh क्षमता के साथ यूरोप में लॉन्च होने का दावा किया गया था। हालांकि, प्रतीत होता है कि Xiaomi शुरू में इस नए मॉडल को भारतीय बाज़ार में लाने की योजना बना चुकी है।

अगर हम अफवाहों को सच माने, तो नया मी पावर बैंक माइक्रोयूएसबी और यूएसबी टाइप-सी दोनों पोर्ट से चार्जिंग को सपोर्ट करेगा और साथ ही दो यूएसबी टाइप-ए और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए पावर आउटपुट देगा। यह कुल तीन डिवाइसों को एक-साथ चार्ज करने की क्षमता के साथ आ सकता है। मी पावर बैंक 3 अल्ट्रा कॉम्पैक्ट का वज़न 200 ग्राम होगा और इसका डायमेंशन 90x63.9x24.4 एमएम होगा।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Mi Power Bank, Mi Power Bank 3 Ultra Compact
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »