शाओमी ने भारतीय मार्केट में Redmi Note 7S और Redmi Note 7 Pro स्मार्टफोन का एस्ट्रो व्हाइट कलर वेरिेएंट लॉन्च कर दिया है। नए कलर वेरिएंट को बीते महीने चीनी मार्केट में अलग नाम से उतारा गया था। अब यह भारत में भी आ गया है। शाओमी ने पहले एक वीडियो टीज़र ज़ारी किया जिसमें सभी व्हाइट चीज़ों को दिखाया गया था। इसके कुछ घंटे बाद ही रेडमी नोट 7 सीरीज़ के व्हाइट कलर मॉडल को पेश कर दिया गया। भारत में पेश किया गया एस्ट्रो व्हाइट कलर मॉडल चीन में पेश किए गए मिरर फ्लावर वाटर मून कलर मॉडल जैसा ही है।
रेडमी इंडिया ने ट्विटर के ज़रिए
रेडमी नोट 7एस और
रेडमी नोट 7 प्रो के नए कलर वेरिएंट के बारे में जानकारी दी। ऐलान करने से पहले शाओमी इंडिया ने एक वीडियो टीज़र भी ज़ारी किया था जिसमें सिर्फ सफेद रंग वाली चीज़ों को प्रमुखता से दिखाया गया था। कुछ देर बाद ही Xiaomi ने ऐलान कर दिया कि रेडमी नोट 7एस और रेडमी नोट 7 प्रो एस्ट्रो व्हाइट रंग में मिलेंगे। नया कलर वेरिएंट फ्लिपकार्ट और मी डॉट कॉम पर उपलब्ध होगा। प्री-ऑर्डर बुकिंग बुधवार से शुरू हो जाएगी।
बता दें कि भारतीय मार्केट में रेडमी नोट 7एस (
रिव्यू) ऑनिक्स ब्लैक, रूबी रेड और सेफायर ब्लू रंग में मिलता है, जबकि रेडमी नोट 7 प्रो को नेपट्यून ब्लू, नेब्यूला रेड और स्पेस ब्लैक रंग में खरीदा जा सकता है।
Redmi Note 7S, Redmi Note 7 Pro की भारत में कीमत
भारतीय मार्केट में रेडमी नोट 7एस की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है। यह दाम 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज मॉडल का है। हैंडसेट के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को 12,999 रुपये में बेचा जाएगा।
दूसरी तरफ, रेडमी नोट 7 प्रो (
रिव्यू) के तीन वेरिएंट उपलब्ध हैं। 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये में बेचा जाता है। रेडमी नोट 7 प्रो के 6 जीबी + 128 जीबी वर्ज़न की कीमत 16,999 रुपये है। ग्राहक रेडमी नोट 7 प्रो के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को 15,999 रुपये में खरीद पाएंगे। ग्राहक नए वेरिएंट को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और मी डॉट कॉम से खरीद पाएंगे।
शाओमी रेडमी नोट 7एस स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम (नैनो) वाला रेडमी नोट 7एस एंड्रॉयड ओरियो पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलेगा। इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एलटीपीएस डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 और 2.5 डी कर्व्ड ग्लास का इस्तेमाल हुआ है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 2.2 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 660 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी/ 4 जीबी रैम मिलेंगे। स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 32 जीबी और 64 जीबी।
कैमरा सेटअप की बात करें तो रेडमी नोट 7एस में दो रियर कैमरे हैं। एलईडी फ्लैश के साथ एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 48 मेगाापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्ज 4 सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक, 4 जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ और वाई-फाई सपोर्ट शामिल है।
रेडमी नोट 7 प्रो स्पेसिफिकेशन
रेडमी नोट 7 प्रो में 6.3 इंच की फुल-एचडी+ स्क्रीन है, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और वाटरड्रॉप नॉच के साथ। फोन के फ्रंट और बैक पैनल पर 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल हुआ है। स्मार्टफोन में 11एनएम प्रोसेस से बने क्वालकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। रैम और स्टोरेज पर आधारित फोन के दो विकल्प हैं- 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज। दोनों ही वेरिएंट 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करते हैं।
फोन एंड्रॉयड पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलेगा। फोन की बैटरी 4,000 एमएएच की है और यह क्विक चार्ज 4.0 को सपोर्ट करेगी। इस फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर है। यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और डुअल सिम कनेक्टिविटी फीचर इस फोन का हिस्सा हैं। रेडमी नोट 7 प्रो 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और इंफ्रारेड के साथ आता है।
अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो रेडमी नोट 7 प्रो डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें एफ/ 1.79 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन में एआई सीन डिटेक्शन, एआई पोर्ट्रेट मोड और नाइट मोड जैसे कैमरा फीचर हैं। इसके अलावा फोन में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है। इस फोन के रियर कैमरे से यूज़र 4K वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे।