बीते महीने Xiaomi Black Shark की ग्लोबल वेबसाइट जब लाइव हुई थी, उस वक्त ही इस फोन को चीन के बाहर लॉन्च किए जाने की ओर इशारा मिल गया था। हाल ही आई एक रिपोर्ट में शाओमी के इस गेमिंग स्मार्टफोन को यूरोप में 16 नवंबर को लॉन्च किए जाने का दावा किया गया है। अब इस फोन की बिक्री शुरू हो चुकी है। Black Shark की ग्लोबल वेबसाइट पर इस गेमिंग फोन के अलग-अलग वेरिएंट को बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। दूसरी तरफ, Nubia Red Magic 2 स्मार्टफोन को 28 नवंबर को लॉन्च करने की खबर आई है।
Xiaomi Black Shark को ग्लोबल वेबसाइट पर ब्लैक और ग्रे रंग में
लिस्ट किया गया है। फोन के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को बेचा जा रहा है। ग्लोबल मार्केट में शाओमी ब्लैक शार्क के 6 जीबी रैम वेरिएंट को 469 यूरो (करीब 38,300 रुपये) और 8 जीबी रैम वेरिएंट को 519 यूरो (करीब 42,400 रुपये) में बेचा जा रहा है।
याद रहे कि
Black Shark गेमिंग फोन को इस अप्रैल महीने में चीन में लॉन्च किया गया था। Xiaomi Black Shark की शुरुआती कीमत 2,999 चीनी युआन (31,100 रुपये) से शुरू होती है। यह कीमत फोन के 6 जीबी/ 64 जीबी वाले वेरिएंट की है। वहीं, अगर आप 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज को चुनते हैं तो चुकाने होंगे 3,499 चीनी युआन (36,300 रुपये) है। शाओमी के इस हैंडसेट में 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर काम करता है। इसमें एड्रेनो 630 जीपीयू मददगार है। जैसा कि हमने पहले बताया, हैंडसेट को 6 जीबी और 8 जीबी रैम विकल्प में उतारा गया है। स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। एक 20 मेगापिक्सल और दूसरा 12 मेगापिक्सल। एलईडी फ्लैश भी इसमें दिया गया है। फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जिसका अपर्चर एफ/2.2 है।
दूसरी तरफ, ज़ेडटीई के नूबिया ब्रांड ने अपने रेड मैजिक गेमिंग फोन का अपग्रेड लाने की जानकारी दे दी है। कंपनी ने चीनी सोशल मीडिया साइट वीबो पर Red Magic 2 को 28 नवंबर को लॉन्च करने की जानकारी दी। नया रेड मैजिक 2 हैंडसेट 10 जीबी रैम/ 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा। इसकी कीमत 3888 चीनी युआन है।
Red Magic 2 हैंडसेट रेड मैजिक ओएस पर आधारित एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है। फोन में लिक्विड और एयर कूलिंग तकनीक का इस्तेमाल हुआ है जो तापमान को घटाकर सीपीयू परफॉर्मेंस को 70 प्रतिशत तक बढ़ाने में मदद करती है। कंपनी ने वादा किया है कि नए Nubia Red Magic स्मार्टफोन में यूजर को 4डी गेमिंग एक्सपीरियंस का अनुभव मिलेगा।