Xiaomi का बटनलेस स्मार्टफोन अगले साल होगा लॉन्च! जानें क्या होगा खास

Xiaomi कथित तौर पर अपने पहले बटनलेस स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। हाल ही में बटनलेस स्मार्टफोन के बारे में कुछ जानकारियां लीक हो गई हैं।

Xiaomi का बटनलेस स्मार्टफोन अगले साल होगा लॉन्च! जानें क्या होगा खास

Photo Credit: Xiaomi

Xiaomi Mix Fold 4 एंड्रॉयड 14 पर चलता है।

ख़ास बातें
  • Xiaomi कथित तौर पर अपने पहले बटनलेस स्मार्टफोन पर काम कर रहा है।
  • Mi Code पर "zhuque" कोडनेम वाला एक डिवाइस जुलाई में नजर आया था।
  • Mi कोड से यह भी पता चला है कि zhuque स्मार्टफोन एक बटनलेस फोन होगा।
विज्ञापन
Xiaomi कथित तौर पर अपने पहले बटनलेस स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। हाल ही में Xiaomi के पहले बटनलेस स्मार्टफोन के बारे में कुछ जानकारियां लीक हो गई हैं। यह स्मार्टफोन 2025 में पेश किया जाएगा। नए बटनलेस स्मार्टफोन के 2 अलग-अलग वर्जन में आने की उम्मीद है। एक सैटेलाइट कम्युनिकेशन का सपोर्ट करेगा और दूसरे में यह फीचर नहीं होगा। आइए Xiaomi के आगामी स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं।


Xiaomi का पहला बटनलेस स्मार्टफोन


XiaomiTime की रिसर्च के अनुसार, जुलाई में Mi Code पर "zhuque" कोडनेम वाला एक डिवाइस नजर आया था और तब लगा था कि यह नया Xiaomi MIX 5 हो सकता है। उस दौरान अटकलों को साझा नहीं किया गया था। Taoist 5 एलीमेंट सिस्टम वू जिंग के अनुसार, Zhuque नाम, फायर एलीमेंट साउथर्न डायरेक्शन और गर्मी के मौसम का प्रतिनिधित्व करता है। इसके चलते इसे कभी-कभी साउथ का वर्मिलियन पक्षी (चीनी: 南方朱雀, NAN Fāng Zhū Què) भी कहा जाता है। और इससे पता चला कि नया डिवाइस प्रीमियम MIX सीरीज का हो सकता है। इस विचार की पुष्टि हुई कि नया MIX स्मार्टफोन अन्य हाई-एंड डिवाइसेज के साथ Mi कोड पर लिस्टेड था।

हाल ही में ज्यादा जानकारी सामने आई है जो पहले की धारणाओं की पुष्टि करती है। ऐसा लगता है कि zhuque डिवाइस दो वर्जन सैटेलाइट और स्टैंडर्ड में आएगा। इससे पता चला है कि किसी एक मॉडल में एडवांस सैटेलाइट कम्युनिकेशन शामिल हो सकता है, एक ऐसा फीचर जो हाई-एंड स्मार्टफोन में तेजी से आम होता जा रहा है।

Mi कोड से यह भी पता चला है कि zhuque स्मार्टफोन एक बटनलेस फोन होगा। हाइपरओएस फ्रेमवर्क में रिमूवबटन कोड के रेफ्रेंस मिले हैं, जिससे पता चलता है कि फोन के डिजाइन में कोई फिजिकल बटन नहीं होगा, जिससे फोन के पूरे फ्रंट को स्क्रीन के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकेगा। पहला मॉडल नंबर 2503FVPB1C और दूसरा 25031VP29C है। इस स्मार्टफोन से जुड़े दो मॉडल नंबर हैं। IMEI डाटाबेस में नए zhuque का पता लगाया गया है। डिवाइस में 2 अलग-अलग मॉडल नंबर हैं। पहला मॉडल नंबर उस डिवाइस का पहला वर्जन है जो सैटेलाइट का सपोर्ट करता है और दूसरा मॉडल नंबर उस डिवाइस का दूसरा वर्जन है जो सैटेलाइट का सपोर्ट नहीं करता है।

मॉडल नंबर में 25-03 मार्च 2025 के आसपास रिलीज की तारीख का सुझाव है। XiaomiTime ने पहली बार जुलाई 2024 में इन मॉडल नंबरों को देखा था, लेकिन उस समय उन्हें शेयर नहीं किया था क्योंकि यह साफ नहीं था। ध्यान देने वाली बात यह है कि 2018 में Xiaomi ने मॉडल नंबर U1 के साथ ट्राइफोल्ड MIX स्मार्टफोन का एक प्रोटोटाइप पेश किया था, जिसमें SDM845845 चिप का इस्तेमाल किया गया था और इसमें कोई बटन नहीं था। "zhuque" डिजाइन इस पहले प्रोटोटाइप के जैसा हो सकता है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. सेमीकंडक्टर्स में बड़ी ताकत बनेगा भारत, NXP करेगी 8,000 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट
  2. मात्र 479 रुपये में 84 दिनों के लिए Jio दे रहा 6GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल और 1000SMS का लाभ
  3. Tecno Phantom V Fold 2 में हो सकती है डुअल-टोन फिनिश, ट्रिपल रियर कैमरा
  4. 100 घंटे की बैटरी वाले itel Rhythm Pro ईयरबड्स लॉन्च, कीमत सिर्फ 1299 रुपये
  5. BSNL ने शुरू की 5G की टेस्टिंग, अगले वर्ष लॉन्च की संभावना
  6. काले-सफेद चार्जर का टाइम गया! DeperAI ने लॉन्‍च किए 65W के कलरफुल वॉल एडेप्टर, जानें कीमत, फीचर्स
  7. Xiaomi 14T सीरीज की लॉन्‍च डेट कन्‍फर्म! 26 सितंबर को इन फीचर्स के साथ देगी दस्‍तक
  8. क्रिप्टो मार्केट में नुकसान, बिटकॉइन का प्राइस 57,000 डॉलर से ज्यादा
  9. HONOR 200 Lite होगा 19 सितंबर को भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स
  10. realme Pad 2 Lite टैबलेट लॉन्‍च, 8300mAh बैटरी, 10.5 इंच डिस्‍प्‍ले, जानें प्राइस
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »