Xiaomi ने इस त्योहारी सीज़न में कितने स्मार्टफोन बेचे? इस सवाल का जवाब मिल गया है। Xiaomi ने दावा किया है कि वह एक महीने में 1.2 करोड़ डिवाइस बेचने में सफल रही है। 1.2 करोड़ डिवाइस में से 85 लाख से ज़्यादा Xiaomi स्मार्टफोन बिके हैं। बताया गया है कि सेल के हिसाब से पिछले साल के त्योहारी सीजन की तुलना में कंपनी ने 40 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। शाओमी द्वारा जारी किया गया यह सेल का आंकड़ा 28 सितंबर से लेकर 29 अक्टूबर की बीच का अवधि का है। इस दौरान अमेज़न, फ्लिपकार्ट और शाओमी की अपनी वेबसाइट पर दिवाली सेल आयोजित हुई थी। ग्राहकों को लुभाने के लिए शाओमी ने अलग-अलग कैटेगरी के प्रोडक्ट पर छूट दी थी।
सभी कैटेगरी के प्रोडक्ट को मिलाकर सेल में वृद्धि 40 फीसदी की थी। लेकिन शाओमी के स्मार्टफोन की सेल में वृद्धि 37 फीसदी दर्ज की गई। शाओमी का दावा है कि इस अवधि में 85 लाख से ज़्यादा स्मार्टफोन बिकना एक रिकॉर्ड है। किसी और कंपनी ने यह आंकड़ा नहीं छुआ। स्मार्टफोन सेगमेंट में सबसे ज़्यादा बिक्री रेडमी नोट 7 सीरीज़ के स्मार्टफोन की हुई। अमेज़न दिवाली सेल के दौरान 10 सबसे ज़्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन में से 9
Xiaomi के थे। बता दें कि रेडमी नोट 7 सीरीज़ के तीन फोन भारतीय मार्केट में उपलब्ध हैं-
Redmi Note 7,
Redmi Note 7S और
Redmi Note 7 Pro। बजट सेगमेंट में
रेडमी 7 और
रेडमी 7ए अमेज़न इंडिया की साइट पर सबसे ज़्यादा बिकने वाले डिवाइस रहे।
चीन की इस टेक्नोलॉजी कंपनी ने बताया कि वह इस एक महीने में 6 लाख से ज़्यादा शाओमी स्मार्ट टीवी बेचने में कामयाब हुई। बीते साल की तुलना में उसने 48 फीसदी वृद्धि दर्ज की। कुछ दिन पहले Xiaomi ने ऐलान किया था कि वह 5 लाख से ज़्यादा शाओमी टीवी बेचने में सफल रही है। इसके बाद कुछ ही दिनों में 1 लाख से ज़्यादा यूनिट और बिके।
शाओमी का दावा है कि मी टीवी रेंज अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर सबसे ज़्यादा बिकने वाले टेलीविजन रहे। शाओमी ने मी ईको सिस्टम और एक्सेसरी सेगमेंट में 3 लाख से ज़्यादा प्रोडक्ट बेचे। बीते साल की तुलना में यह 42 फीसदी ज़्यादा है। अमजे़न पर मी बैंड रेंज, मी पावर रेंज, मी एयर प्यूरीफाइर 2एस सबसे ज़्यादा बिके। सेल के दौरान मी स्मार्ट वाटर प्यूरीफायर कुछ मिनटों में ही आउट ऑफ स्टॉक हो गया था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।