Redmi Note 10 सीरीज़ की सेल भारत में दो हफ्तों के अंदर 500 करोड़ रुपये के पार जा पहुंची है, जिसकी ऐलान खुद कंपनी द्वारा किया गया है। इस सीरीज़ में तीन स्मार्टफोन शामिल हैं, वो हैं Redmi Note 10, Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max। Xiaomi ने इस सीरीज़ को भारत में इस महीने की शुरुआत में ही लॉन्च किया था, जिनकी पहली सेल क्रमश: 16 मार्च, 17 मार्च और 18 मार्च को शुरू हुई थी। शाओमी ने इनकी अगली सेल की भी घोषणा कर दी है, जो कि आज यानी 1 अप्रैल को आययोजित होने वाली है।
Xiaomi ने प्रेस रिलीज़ के माध्यम से साझा किया है कि 16 मार्च से सेल शुरू होने के बाद से
Redmi Note 10 सीरीज़ की बिक्री 500 करोड़ रुपये के पार हो गई है। ध्यान देने योग्य बात यह है कि Redmi Note 10 की सेल 16 मार्च को शुरू हुई थी, जबकि
Redmi Note 10 Pro की सेल को कंपनी ने 17 मार्च को शुरू किया था वहीं
Redmi Note 10 Pro Max की सेल 18 मार्च को आयोजित की गई थी। शाओमी ने फिलहाल, यह जानकारी नहीं दी है कि स्मार्टफोन की कितनी यूनिट्स को अब-तक बेचा जा चुका है। तो ऐसे में यह साफ नहीं है कि सीरीज़ के तीनों स्मार्टफोन्स में से किसी स्मार्टफोन की बिक्री भारत में सबसे ज्यादा हुई है।
अनुमान लगाएं तो... Xiaomi ने इन दो हफ्तों में Redmi Note 10 सीरीज़ की 227,000 से 416,000 यूनिट्स के बीच बेचा हो सकता है।
रेडमी नोट 10 की भारत में कीमत 11,999 रुपये से शुरू होती है। इस कीमत में 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। फोन का 6GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 13,999 रुपये रेडमी नोट 10 प्रो के 6GB रैम + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 15,999 रुपये है। इसके अन्य दो वेरिएंट 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ आते हैं, जिनकी कीमत क्रमश: 16,999 रुपये और 18,999 रुपये है। आखिर में सबसे हाई-एंड मॉडल रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स आता है, जिसके 6GB रैम + 64GB स्टोरेज की कीमत 18,999 रुपये है। इसके 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमश: 19,999 रुपये और 21,999 रुपये है।
कंपनी यह भी ऐलान कर चुकी है कि रेडमी नोट 10 सीरीज़ की अगली सेल आज 1 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
Redmi Note 10 series specifications
रेडमी नोट 10 फोन ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 678 प्रोसेसर से लैस है, जबकि प्रो व मैक्स वेरिएंट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732 प्रोसेसर से लैस हैं। तीनों ही फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जहां रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स में आपको 108 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। वहीं, वनीला रेडमी नोट 10 में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, वहीं प्रो व मैक्स वेरिएंट में 5,020 एमएएच की बैटरी मिलती है। हालांकि, कंपनी ने तीनों ही स्मार्टफोन्स में 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है।