Xiaomi ने साल 2014 में रेडमी नोट-सीरीज़ की शुरुआत की थी। इस सीरीज़ के साथ शाओमी ने कम कीमत और शानदार फीचर्स के साथ ग्रहाकों के बीच अपनी अलग ही पहचान बनाई है। पहली रेडमी नोट सीरीज़ के लॉन्च से लेकर आज लेटेस्ट रेडमी नोट 9 सीरीज़ तक शाओमी ने भारत में अपनी लोकप्रियता केवल बढ़ाई है। कंपनी की इस लोकप्रयिता को कुछ आंकड़े भी साबित करते हैं। शुक्रवार को एक पोस्ट के जरिए शाओमी ने घोषणा किया है कि उसके Redmi ब्रांड ने लॉन्च होने से लेकर 2019 की चौथी तिमाही तक दुनिया भर में 110 मिलियन से अधिक डिवाइस बेचे हैं।
इस
पोस्ट को Xiaomi ने अपने आधिकारिक ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया है। चीनी टेक कंपनी ने सबसे पहले मार्च 2014 में अपना रेडमी नोट स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इस मॉडल को आठ महीने बाद भारत में लॉन्च किया गया था। जिस समय भारत में पहला Redmi Note स्मार्टफोन लॉन्च हुआ था, उस समय इस स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपये थी। प्रभावित करने वाली बात यह है कि शाओमी ने अपने पहले नोट फोन से लेकर आज तक अपने सभी रेडमी नोट सीरीज़ स्मार्टफोन को इसी कीमत के आसपास लॉन्च किया है।
शाओमी ने पिछले कुछ वर्षों में अपनी Redmi Note सीरीज़ में कई वेरिएंट शामिल किए हैं, जिनमें Redmi Note 2, Redmi Note 3 से लेकर हाल ही में लॉन्च की गई Redmi Note 9 सीरीज़ शामिल हैं। Xiaomi Redmi Note 4 भारत में साल 2017 में सबसे अधिक बिकने वाला स्मार्टफोन था। रेडमी नोट 9 सीरीज़ के लॉन्च के दौरान कंपनी ने घोषणा की थी कि रेडमी ने भारत में 100 मिलियन से अधिक डिवाइस बेचे हैं।
पिछले हफ्ते गुरुवार को शाओमी ने
रेडमी नोट 9 प्रो और
रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स लॉन्च किए थे। इन दोनों फोन की खासियत होल-पंच डिस्प्ले और क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। रेडमी नोट 9 प्रो के दो वेरिएंट हैं, जिनमें 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज शामिल हैं। इनकी कीमत क्रमश: 12,999 रुपये और 15,999 रुपये है।
वहीं, रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स में 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वाले तीन वेरिएंट आते हैं। तीनों वेरिएंट की कीमत क्रमश: 14,999 रुपये, 16,999 रुपये और 18,999 रुपये है।