मी 5एस और मी 5एस प्लस लॉन्च करने के बाद शाओमी मी सीरीज़ के एक और स्मार्टफोन मी नोट 2 को लॉन्च करने की तैयारी में है। इसके अलावा, अगले फ्लैगशिप मी 6, मी 5सी और एक रहस्यमयी नए शाओमी फोन सहित कई स्मार्टफोन के बारे में जानकारी सामने आई थी।
पिछले दिनों मी नोट 2 स्मार्टफोन को लेकर कई जानकारी ऑनलाइन लीक हुई हैं। शाओमी के सीईओ ले जून की मानें तो, मी नोट 2 'कुछ चौंकाने वाली चीजें' होंगी। इस खबर के बारे मे सबसे पहले
जानकारी एक चीनी वेबसाइट ने दी। मी नोट 2 के में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम, 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 21 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा होने की खबरें हैं।
एक दूसरी खबर में शाओमी के कथित अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन मी 6 को लेकर जानकारी सामने आई है। लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन की तस्वीरें लीक होने का दावा किया गया है। मी 6 की लीक तस्वीरें सबसे पहले प्राइसराजा पर दिखीं और इनमें इस स्मार्टफोन के फ्रंट के साथ-साथ रियर पैनल
देखा जा सकता है। लीक तस्वीरों में इसका फ्रंट मी 5 की तरह लगता है जबकि रियर प्लेन दिख रहा है। कथित मी 6 का ब्लैक कलर वेरिएंट लीक हुआ है। इसके अलावा शाओमी के एक और रहस्यमयी स्मार्टफोन को लेकर भी खबरें हैं और इसमें रियर पैनल पर एक ई-इंक नोटिफिकेशन डिस्प्ले होने का दावा किया जा रहा है। यही इस हैंडसेट की खासियत भी होगी। ई-इंक डिस्प्ले के अलावा (वाया
वीबो टिप्सटर केजुमा) इस हैंडसेट के इसी साल लॉन्च होने की उम्मीद है। लेकिन शाओमी के इस रहस्यमयी हैंडसेट को लेकर कोई दूसरी जानकारी अभ उपलब्ध नहीं है।
इसके अलावा खबरें हैं कि शाओमी मी 5 के एक और वेरिएंट मी 5सी पर भी काम कर रही है। शुरुआती लीक के अनुसार, कथित मी 5सी में 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के साथ 5.5 इंच डिस्प्ले और एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर होगा। यह फोन एंड्रॉयड मार्शमैलो पर चलेगा। मी 5सी के 4जी वीओएलटीई सपोट के साथ आने की खबरें हैं।
चूंकि ये सभी खबरें अभी लीक पर आधारित हैं इसलिए हम आपको सलाह देंगे कि शाओमी के इन फोन की जानकारी पर पूरी तरह भरोसा ना करेँ। कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।