Mi Fan Festival 2021 का ऐलान Xiaomi द्वारा कर दिया गया है, जो कि Mi Home रिटेल स्टोर्स और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com पर आयोजित किया जा रहा है। यह सेल मी होम स्टोर्स पर कल मंगलवार 6 अप्रैल से शुरू कर दी गई है, जो कि 17 मई को खत्म होगी। Mi.com पर यह सेल 8 अप्रैल से शुरू होगी, जो कि 13 अप्रैल तक चलेगी। शाओमी इस इस सेल के अंतर्गत Mi 10i, Mi TV 4A 32 Horizon Edition, Redmi 9 Power, Mi 10T जैसे प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट ऑफर पेश कर रही है। इसके अलावा कंपनी ने अपने मी हो स्टोर्स पर फ्री-ऑफ-कॉस्ट सर्विस कैम्प का भी आयोजन किया है, खास बात यह है कि यह सर्विस आउट-ऑफ-वॉरंटी वाले शाओमी प्रोडक्ट्स के लिए पेश की गई है। ऐसे में जिन लोगों के शाओमी प्रोडक्ट्स की वॉरंटी खत्म हो चुकी है, वह इस कैम्प में जाकर फ्री में प्रोडक्ट सर्विस पा सकते हैं।
Mi Fan Festival 2021 सेल में स्मार्टफोन्स, स्मार्ट टीवी व अन्य डिवाइस पर भारी छूट दी जाएगी। फेस्टिवल में
Mi 10i, Mi TV 4A 32 Horizon Edition,
Redmi 9 Power, Mi Neckband Bluetooth Earphones जैसे अन्य प्रोडक्ट्स पर 1 रुपये फ्लैश सेल मिलेगी। यह फ्लैश सेल मी
वेबसाइट पर आयोजित होगी। Xiaomi पॉपुलर डिवाइसेस पर 12,000 रुपये तक की छूट के साथ-साथ Axis Bank, HDFC Bank और ICICI Bank क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर अतिरिक्त डिस्काउंट भी प्रदान कर रही है।
फेस्टिवल में सुबह 10 बजे ग्राहक
Mi Notebook 14 Horizon Edition और
Mi 10T Pro को 13,000 रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं। वहीं, इसी दौरान
Redmi Note 9 स्मार्टफोन पर 8,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। शाओमी मी स्मार्ट होम प्रोडक्ट्स पर भी 4,499 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। Mi.com पर ग्राहक तीन प्रोडक्ट्स को बंडल करके उन्हें एक प्रोडक्ट की कीमत में Pick N Choose rounds के दौरान रोजाना रात 8 बजे से 12 बजे (मध्यरात्रि) तक खरीद सकते हैं।
Mi Home स्टोर्स पर सेल के दौरान ग्राहकों को Cultfit, MakeMyTrip, Zoomcar, Lenskart जैसे ब्रांड्स का 10,000 रुपये तक का वाउचर गिफ्ट किया जाएगा। शाओमी का दावा है कि हर दिन एक ग्राहक को खरीद पर 100 प्रतिशत तक कैशबैक दिया जाएगा। इसके अलावा, शाओमी सेल के दौरान आउट-ऑफ वॉरंटी वाले शाओमी प्रोडक्ट्स के लिए फ्री-ऑफ-कॉस्ट सर्विस प्रदान करेगी। मी हो सोशल मीडिया हैंडल के जरिए आप इस संबंध में डिटेल ले सकते हैं।