Xiaomi Black Shark 2 गेमिंग फोन को लॉन्च किया जाना तय

Xiaomi के Black Shark गेमिंग स्मार्टफोन के अपग्रेड को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। ऐसा हम चीनी सोशल मीडिया साइट Weibo पर शाओमी के प्रोडक्ट डायरेक्टर वैंग टैंग थॉमस के एक पोस्ट के आधार पर कह रहे हैं।

Xiaomi Black Shark 2 गेमिंग फोन को लॉन्च किया जाना तय
ख़ास बातें
  • Xiaomi Black Shark को अप्रैल 2018 में चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया था
  • शाओमी ब्लैक शार्क 2 के लॉन्च की तारीख के बारे में कुछ नहीं पता चल पाया
  • स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस हो सकता है ब्लैक शार्क 2
विज्ञापन
Xiaomi के Black Shark गेमिंग स्मार्टफोन के अपग्रेड को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। ऐसा हम चीनी सोशल मीडिया साइट Weibo पर शाओमी के प्रोडक्ट डायरेक्टर वैंग टैंग थॉमस के एक पोस्ट के आधार पर कह रहे हैं। पोस्ट में थॉमस ने कहा कि उन्होंने डिवाइस को देखा है। यह बेहद ही कूल और बहुत तेज़ है। इसी पोस्ट में थॉमस ने करीब 9 महीने पहले ब्लैक शार्क डिवाइस के लॉन्च को लेकर अपने उत्साह का ज़िक्र किया। इशारा है कि कंपनी इस प्रोडक्ट लाइन को एक्टिव रखना चाहती है। पोस्ट में शाओमी के संस्थापक ली जून द्वारा प्रंशसकों से अगले ब्लैक शार्क मॉडल के संबंध में मांगे गए फीडबैक वाले पोस्ट को टैग किया गया है।

जनवरी महीने में 'Black Shark Skywalker' मॉडल नंबर वाले एक फोन को गीकबेंच ऑनलाइन डेटाबेस पर लिस्ट किया गया था। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है। संभव है कि इस डिवाइस की टेस्टिंग चल रही है और थॉमस ने इसी संबंध में पोस्ट किया है। टेस्ट किए जा रहे हैंडसेट में एंड्रॉयड 9 पाई दिया गया है। इसे सिंगल कोर टेस्ट में 3,494 और मल्टी-कोर टेस्ट में 11,149 का स्कोर मिला।

स्पेसिफिकेशन पर गौर करें तो ऐसा लगता है कि Xiaomi Black Shark 2 स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। क्योंकि स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर वाले ज़्यादातर डिवाइस मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2019 के आसपास पेश किए जाएंगे।

Xiaomi Black Shark को अप्रैल 2018 में चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया था। फिर नवंबर महीने में ही इसे यूनाइटेड किंगडम और यूरोप में उपलब्ध कराया गया। शाओमी के इस हैंडसेट में 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर काम करता है। हैंडसेट को 6 जीबी और 8 जीबी रैम विकल्प में उतारा गया था। स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। एक 20 मेगापिक्सल और दूसरा 12 मेगापिक्सल। एलईडी फ्लैश भी इसमें दिया गया है। फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जिसका अपर्चर एफ/2.2 है।
Xiaomi Black Shark 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आता है। फोन को पावर देती है 4000 एमएएच की बैटरी। इसके बाद अक्टूबर महीने में Black Shark Helo को लाया गया जो 6.01 इंच डिस्प्ले, 10 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।

फिलहाल, शाओमी ब्लैक शार्क 2 के लॉन्च की तारीख के बारे में कुछ नहीं पता चल पाया है। यह भी देखना होगा कि कंपनी अपने इस गेमिंग फोन को चीन के बाहर ले जाएगा या नहीं।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Airtel IPTV Service: मात्र Rs 699 में हाई स्पीड Wi-Fi, OTT ऐप, 350+ TV चैनल! 2000 शहरों में Airtel की सर्विस लॉन्च
  2. BHIM 3.0 हुआ लॉन्च, अब इन एडवांस फीचर्स से डिजिटल पेमेंट होगा आसान
  3. Vivo का  X200 Ultra अगले महीने होगा लॉन्च, 200 मेगापिक्सल का हो सकता है प्राइमरी कैमरा
  4. भारत 1 अप्रैल से खत्म करेगा 'Google Tax', अमेरिकी टेक कंपनियों को बड़ी राहत!
  5. कानपुर के युवक ने साइबर स्कैमर से उलटे ठग लिए 10 हजार रुपये
  6. क्रिप्टो मार्केट में रिकवरी, बिटकॉइन का प्राइस 88,000 डॉलर से ज्यादा 
  7. Manus AI: चीन का एक और धमाका! दुनिया का पहला जनरल AI मॉडल Manus लॉन्च, खुद लेता है फैसले
  8. Samsung स्मार्टफोन यूजर्स के लिए खुशखबरी! 14 अप्रैल से इन पुराने मॉडल्स को भी मिलेगा लेटेस्ट One UI 7
  9. Samsung Galaxy A26 5G vs OnePlus Nord CE4 5G: 25K में कौन सा फोन है बेस्ट
  10. Vivo V50e की कैमरा डिटेल आई सामने, खास भारत के लिए मिलेगा वेडिंग पोर्ट्रेट स्टूडियो फीचर
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »