Xiaomi ने चीन में Xiaomi 17 Pro और Xiaomi 17 Pro Max लॉन्च किए हैं। ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite Gen 5, Leica कैमरा सेटअप और Magic Back Screen के साथ आते हैं।
Xiaomi 17 Pro Max का बेस वेरिएंट की कीमत CNY 5,999 (लगभग 74,700 रुपये) से शुरू होती है
Photo Credit: Xiaomi
Xiaomi ने गुरुवार को चीन में अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 17 Pro Max और Xiaomi 17 Pro लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने इन्हें स्टैंडर्ड Xiaomi 17 के साथ पेश किया है। Pro सीरीज को खास बनाने के लिए Xiaomi ने इनमें दमदार Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट और एक अनूठा रियर M10 डिस्प्ले दिया है, जो इन्हें प्रीमियम सेगमेंट में बेहद अलग बनाता है। कंपनी ने Dynamic Island जैसे HyperIsland फीचर को भी शामिल किया है। Xiaomi ने Leica के साथ पार्टनरशिप को जारी रखा है। दोनों फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी Light Hunter 950L सेंसर मिलता है।
कीमत की बात करें तो Xiaomi 17 Pro को कंपनी ने CNY 4,999 (करीब 62,300 रुपये) से लॉन्च किया है, जो 12GB + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत है। इसके अलावा 12GB + 512GB, 16GB + 512GB और 16GB + 1TB वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः CNY 5,299 (करीब 66,000 रुपये), CNY 5,599 (करीब 69,700 रुपये) और CNY 5,999 (करीब 74,700 रुपये) है।
Xiaomi 17 Pro Max का बेस वेरिएंट 12GB + 512GB कॉन्फिगरेशन में CNY 5,999 (लगभग 74,700 रुपये) से शुरू होता है। इसके 16GB + 512GB और 16GB + 1TB ऑप्शन्स की कीमत क्रमशः CNY 6,299 (करीब 78,500 रुपये) और CNY 6,999 (लगभग 87,200 रुपये) रखी गई है। दोनों मॉडल्स व्हाइट, ब्लैक, कोल्ड स्मोक पर्पल और फॉरेस्ट ग्रीन कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होंगे।
Xiaomi 17 Pro और 17 Pro Max Android 16 पर आधारित HyperOS 3 पर चलते हैं, जिसमें कंपनी ने HyperIsland फीचर दिया है, जो सेल्फी कैमरा के आसपास एनिमेशन के साथ जरूरी नोटिफिकेशन्स को दिखाता है। Xiaomi 17 Pro Max में बड़ा 6.9-इंच 2K डिस्प्ले दिया गया है, जबकि Xiaomi 17 Pro में 6.3-इंच का डिस्प्ले मिलता है। दोनों हैंडसेट्स Xiaomi Dragon Crystal Glass प्रोटेक्शन के साथ आते हैं।
दोनों Xiaomi 17 Pro मॉडल्स का सबसे यूनिक फीचर बैक पैनल पर मौजूद M10 सेकेंडरी डिस्प्ले है, जिसकी ब्राइटनेस 3,500 निट्स तक है। कंपनी ने इसे Magic Back Screen नाम दिया है, जहां यूजर्स AI पोर्ट्रेट और AI पेट्स बना सकते हैं, अलार्म और नोट्स पिन कर सकते हैं, और यहां तक कि रियर कैमरा से ली गई सेल्फी का प्रीव्यू भी देख सकते हैं।
दोनों फोन में पावरफुल Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिया गया है, जो 3nm प्रोसेस पर बना है। इन डिवाइसेज में 16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है।
कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो Xiaomi ने Leica के साथ पार्टनरशिप को जारी रखा है। दोनों फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी Light Hunter 950L सेंसर, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिलता है, जो 5x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इनमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
Xiaomi 17 Pro Max को 6,300mAh बैटरी मिली है। इसकी मोटाई 8mm और वजन 192 ग्राम है। वहीं Xiaomi 17 Pro में 7,500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए दोनों हैंडसेट्स में 5G, 4G, Wi-Fi, Bluetooth, GPS, NFC, USB Type-C और UWB सपोर्ट मौजूद है। इनमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। साथ ही कंपनी का कहना है कि Xiaomi 17 Pro और 17 Pro Max IP66, IP68 और IP69 सर्टिफिकेशन के साथ आते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।